शिक्षा

केआर मंगलम् विश्वविद्यालय का फ्रेशरमेन ओरिएंटेशन ‘आरंभ’

जुटे 10 हजार स्टूडेंट्स-पैरेंट्स

Share now


के. आर. मंगलम् विश्वविद्यालय ने फ्रेशरमेन ओरिएंटेशन “आरंभ” को उत्साह के साथ मनाया


सत्र 2023-24 के नवागंतुक विद्यार्थियों का बड़े जोश के साथ किया स्वागत

Gurugram News: के. आर. मंगलम् विश्वविद्यालय ने 19 अगस्त के फ्रेशरमेन ओरिएंटेशन कार्यक्रम “आरंभ” को बड़े जोश, उत्साह और भव्यता के साथ मनाया। विश्वविद्यालय द्वारा “आरंभ: एम्ब्रेसिंग न्यू होराइजन्स” नामक कार्यक्रम का आयोजन सत्र 2023-24 के नवागंतुकों का स्वागत करने के लिए आयोजित किया गया। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में 10,000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ उपस्थिति दर्ज की।


इस कार्यक्रम में कुलाधिपति पद्मश्री प्रो. दिनेश सिंह, अध्यक्ष यश देव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, रोहित गुप्ता, कुलपति प्रो. सी.एस. दुबे, रजिस्ट्रार ग्रुप-कैप्टन प्रवीण महाजन (सेवानिवृत्त), के.आर. मंगलम् विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के डीन और संकाय सदस्य उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवागंतुकों को विश्वविद्यालय के सकारात्मक वातावरण, शैली एवम् मूल्यों के साथ परिचित कराना था।


कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवम् सरस्वती वंदना से हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर चन्द्रशेखर दुबे ने नवागंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि आपका आगमन हमारे लिए गर्व और उत्साहपूर्ण पल है। हमारे यहां आप अकादमिक ज्ञान के साथ व्याहारिक ज्ञान, विभिन्न सांस्कृतिक एवम् कौशल विकास के कार्यक्रमों द्वारा अपना सर्वांगीण विकास करेंगे।

इस मौके पर प्रो. वरुणा त्यागी, डीन एकेडमिक अफेयर्स ने विद्यार्थियों को बताया कि वो कैसे विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों, क्लब्स, संगठनों और समृद्ध संसाधनों का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपकी सोच को नई दिशा देने वाले अध्ययन प्रोग्राम, शोध प्रक्रियाएँ, अन्य विशिष्टताएँ आपके पेशेवर व व्यक्तिगत विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए बतौर मेहमान अनिल के. अग्रवाल, अध्यक्ष (कॉसमॉस ग्रुप, संयुक्त व्यापार परिषद-फिक्की), सोनल गोयल, आईएएस (एसपी रेजिडेंट कमिश्नर, त्रिपुरा भवन, नई दिल्ली), सतीश कौरा, अध्यक्ष एंड एमडी (सैमटेल), डॉ. देबप्रिया दत्ता, सलाहकार, प्रमुख/वैज्ञानिक- जी (साइंस फॉर इक्विटी अधिकारिता एवं विकास (SEED) प्रभाग, विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, भारत सरकार), दीपन साहू, सहायक नवाचार निदेशक (शिक्षा मंत्रालय इनोवेशन सेल और एआईसीटीई, भारत सरकार), प्रदीप सिंह, आईएएस (एसडीएम साउथ, गुरुग्राम), करण खुराना, सीईओ ( ग्लोबल पेरिफेरल सॉल्यूशंस, पूर्व छात्र, केआरएमयू) ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की, साथ ही इन्होंने अपने ओजस्वी विचारों से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।


आपको बता दें कि इस मौके पर विश्वविद्यालय द्वारा “परिवर्तन के समय में अग्रणी: उच्चतर संक्रमण काल में शिक्षा” नामक पैनल परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। इस चर्चा में सम्मानित पैनलिस्ट प्रोफेसर मेहराज उद्दीन मीर, चेयर प्रोफेसर (मोतीलाल नेहरू चेयर, केआरएमयू; पूर्व वीसी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर), वी.एन. राय (अध्यक्ष राइटमैन सर्विसेज, पूर्व सीएमडी, एफसीआई, फैक्ट, एमडी-कृभको, अध्यक्ष ओमिफ्को), प्रीति श्रीवास्तव (मेंटर, एडवॉकेसी एट रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, संस्थापक, दयारानी) ने उपरोक्त विषय पर अपने विचारों से मौजूद लोगों का ज्ञानवर्धन किया। आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि इस वर्ष से विश्वविद्यालय ने अपने सभी अध्ययन विभागों में नई शिक्षा नीति लागू कर दी है।


ओरिएंटेशन कार्यक्रम ने विद्यार्थियों और उनके परिवारों की सभी शैक्षणिक चिंताओं और उससे जुड़े प्रश्नों को संबोधित करने के लिए एक मंच प्रदान किया, साथ ही उन्हें के.आर. मंगलम् विश्वविद्यालय के परिसर जीवन की एक झलक दी। समारोह का समापन रजिस्ट्रार के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!