10 मई को वोटिंग, 13 मई को रिजल्ट
Karnaktaka Election 2023: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर बताया है कि कर्नाटक विधानसभा के चुनाव 10 मई को होंगे और 13 मई को नतीजे आएंगे।
आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कर्नाटक में मतदान एक ही चरण में कराया जाएगा। आयोग के अनुसार कर्नाटक में कुल 5 करोड़ 21 लाख वोटर 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 9 लाख 17 हजार युवा वोटर पहली बार अपना मत डालेंगे।
आयोग के अनुसार राजीव कुमार ने 1 अप्रैल को 18 साल के होने वाले सभी युवा अपना वोट डाल सकेंगे। इसके लिए आयोग ने एडवांस एप्लीकेशन मंगवा ली थीं।
आज कर्नाटक में सीएम बसवराज बोम्मई की अगुआई वाली भाजपा सरकार काबिज है जिसका कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है। चुनाव में माना जा रहा है कि सत्ताधारी भाजपा का विपक्षी कांग्रेस और JDS से कड़ा मुकाबला होगा। ज्ञात हो कि पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस और देवेगौड़ा की जेडीएस ने मिलकर लड़ा था लेकिन इस बार दोनों दल अलग अलग लड़ रहे हैं।
पिछले चुनाव में राज्य की 224 विधानसभा सीटों में भाजपा को 104 सीटों पर कामयाबी हासिल हुई थी। जबकि कांग्रेस को 78 और JDS के खाते में 37 सीटें आई थीं। 2018 में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था और सीएम की शपथ लेने के बाद बीएस येदियुरप्पा विधानसभा के सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाए थे।
हारकर येदियुरप्पा को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा जिसके बाद कांग्रेस-JDS की गठबंधन सरकार बनी। लेकिन महज 14 महीने बाद कांग्रेस और JDS के कुछ विधायकों की बगावत के बाद सीएम कुमारस्वामी को कुर्सी छोड़नी पड़ी। बाद में इन बागियों को येदियुरप्पा ने भाजपा में मिलाया और 26 जुलाई 2019 को 219 विधायकों के समर्थन के साथ CM बीएस येदियुरप्पा बने, लेकिन 2 साल बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया। बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बना दिया गया था।
जाहिर है लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की दक्षिण के इस दुर्ग में अग्निपरीक्षा होगी।