न्यूज़ 360

Karnataka Poll of Polls 2023: कांग्रेस को बढ़त पर बहुमत से दूर, बीजेपी को सत्ता विरोधी लहर का नुकसान, क्या त्रिशंकु विधानसभा में JDS फिर किंगमेकर ?

Share now

Karnataka Exit Poll 2023 Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होते ही आए पांच टीवी न्यूज चैनलों के सर्वे में चार ने कांग्रेस और एक ने बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई है। कर्नाटक की 224 सीटों पर शाम पांच बजे तक 65.69 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अब सबको 13 मई को होने वाली काउंटिंग और नतीजों का इंतजार है लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल नतीजे आ गए हैं।

टीवी चैनलों और सर्वे एजेंसियों द्वारा किए गए 5 सर्वे में इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिखाया है। 4 सर्वे में से तीन एग्जिट पोल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही जबकि एक में भाजपा को बढ़त दिखाई गई है।

खास बात ये है कि चारों सर्वे में जेडीएस को 24 के आसपास सीटें मिलती दिखाई गई हैं जो संकेत दे रही कि एक बार फिर देवेगौड़ा की पार्टी किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है। यानी एक्जिट पोल्स के अनुसार 2018 की तर्ज पर एक बार फिर जेडीएस के बिना सूबे में कांग्रेस या भाजपा की सरकार नहीं बनेगी।

हालांकि जनता का जनादेश13 मई के नतीजों से ही पता चल सकेगा। ज्ञात हो कि 224 की कर्नाटक विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 113 विधायकों के बहुमत का जादुई आंकड़ा चाहिए।
Exit Polls Result

ABP C Voter Exit Poll में कांग्रेस को 100से 112 सीटों के साथ बहुमत के करीब दिखाया गया है। जबकि बीजेपी को 83से 95 सीटें और जेडीएस को 21 से 39 सीटें मिलती दिखाई गई हैं।

Times Now Exit Poll में कांग्रेस को 106 से 120 सीटों के साथ बहुमत मिल दिखाया है। जबकि बीजेपी को सत्ता विरोधी लहर के नुकसान के साथ 78 से 92 सीटें मिलती दिखाई गई हैं। जेडीएस को 20 से 26 सीटें मिलती दिखाई गई हैं।

Zee Matrize Exit Poll नतीजों में कांग्रेस को 103 से 118 सीटें मिलती दिखाई गई हैं। वहीं बीजेपी को 79 से 94 और जेडीएस को 25 से 33 सीटों पर जीत हासिल होते दिखाया गया है।

News Nation CGS Exit Poll नतीजों में बीजेपी को 114 सीटों के साथ फिर से सरकार बनाते दिखाया गया है। कांग्रेस को 86 सीटों और जेडीएस को 21 सीटों पर जीत हासिल होते दिखाया गया है।

TV 9 Bharatvarsh Polstrat Exit Poll में बीजेपी को 88 से 98 और कांग्रेस को 99 से 109 सीटों पर जीत हासिल होते दिखाया गया है। जबकि जेडीएस को 21 से 26 सीटों पर जीत हासिल होते दिखाया गया है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!