
Kedarnath: केदार वैली में रेस्क्यू का छठा दिन, ख़राब मौसम बना बाधक। विसिबिलिटी बाधित होने के कारण हेली सेवाओं से शुरू नहीं हो पाया है रेस्क्यू ऑपरेशन। पैदल मार्ग से एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ चला रहे रेस्क्यू अभियान, लगभग 150 स्थानीय लोगों को बचाव दल ने रवाना किया।