हरिद्वार में कुंभ के दौरान कोविड की फर्जी जांच रिपोर्ट मामले को लेकर कांग्रेस हमलावर
25 जून को सुबह 10 बजे हरिद्वार में विरोधस्वरूप गंगा तट पर उपवास करेंगे कांग्रेसी
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में गंगा तट पर उपवास करेंगे कांग्रेसी
दिल्ली हरीश रावत बैठेंगे सांकेतिक उपहास पर
गंगा तट पर उपवास कर मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग करेगी कांग्रेस
देहरादून: कांग्रेस का आरोप है कि हरिद्वार में कुंभ के दौरान कोविड-19 की फर्जी जांच रिपोर्ट बनाने का घोटाला बीजेपी सरकार के संरक्षण से हुआ। फर्जी जांच रिपोर्ट बनाने के इस घोटाले में आरोपी मैक्स कॉरपोरेट के संचालकों की तस्वीरें भाजपा के राज्य से लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ सामने आ रही हैं जिससे बीजेपी की मुश्किलें आगामी दिनों में बढ़ सकती हैं।
कुंभ के दौरान कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग को लेकर हुये सर्वनाम फर्जीवाड़े में भाजपा के कई नेताओं के नाम सामने आने के बाद आमजन की समझ में यह आने लग गया है कि क्यों पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री के बीच में इस बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं हो रही है! इस फर्जीवाड़े में जिसने राज्य की प्रतिष्ठा पर चोट पहुंचाई है, पर्दाफाश होना आवश्यक है। कल दिनांक-25 जून, 2021 को कांग्रेस हरिद्वार में इस फर्जीवाड़े के दोषियों को दंडित करने और उनके राजनैतिक आकाओं का पर्दाफाश करने की मांग को लेकर उपवास कर रही है। मैं भी उस उपवास के समर्थन में अपने #दिल्ली स्थित अस्थाई आवास में प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक “सांकेतिक मौन उपवास” पर बैठूंगा।
हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड