News BuzzPURE पॉलिटिक्सन्यूज़ 360

लॉ एंड ऑर्डर, महिला सुरक्षा पर टीम ज्योति रौतेला का सड़क पर संग्राम, बैकफुट पर धामी सरकार

लॉ एंड ऑर्डर महिला सुरक्षा पर ज्योति रौतेला ने सड़कों पर पार्टी क्षत्रपों कार्यकर्ताओं को उतार दिखाया दम, सीएम आवास कूच में महिला कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन में जुटे पूर्व सीएम हरीश रावत सहित सभी वरिष्ठ नेता।

Share now
  • लॉ एंड ऑर्डर व महिला सुरक्षा पर कांग्रेस का हल्लाबोल: ज्योति रौतेला ने फिर दिखाया दम, तमाम क्षत्रप भी जुटे

    देहरादूनः उत्तराखण्ड महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद जिस अंदाज़ में आये दिन सड़कों पर उतरकर ज्योति रौतेला दमख़म दिखा रही हैं, यह पार्टी के तमाम गुटबाज़ नेताओं के लिए बड़ा मेसेज है। चाहे देहरादून में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए मुंडन करा लेना रहा हो या फिर रूद्रपुर में पहुँचकर महिला सुरक्षा और दुष्कर्म की घटनाओं में बीजेपी नेताओं की संलिप्तता के ख़िलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन रहा हो। या फिर शनिवार मी देहरादून में महिला सुरक्षा, लॉ एंड ऑर्डर के मोर्चे पर पुष्कर सिंह धामी सरकार की घेराबंदी करते हुए सीएम आवास कूच में तमाम दिग्गजों को साथ लेकर शक्ति प्रदर्शन करना रहा हो। ज्योति रौतेला महिला कांग्रेस में नई जान फूंक दी है। सड़क पर संघर्ष के दमख़म के चलते ही ज्योति रौतेला का क़द कांग्रेस में लगातार बढ़ रहा है और यही वजह है कि अलका लांबा से लेकर केसी वेणुगोपाल तक इसका मैसेज भी है।

उत्तराखण्ड महिला कांग्रेस ने कानून व्यवस्था के मोर्चे पर शनिवार को धामी सरकार पर जोरदार हमला बोला। महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के आह्वान पर पार्टी के तमाम दिग्गज नेता सड़कों पर उतरे और बड़ी तादाद में पार्टी कार्यकर्ताओं, खासकर महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास कूच में जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया।

उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में राज्य में महिलाओं के साथ लगातार हो रहे बलात्कार, हत्या, उत्पीड़न और अत्याचार के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उपनेता विपक्ष भुवन कापड़ी पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, हीरा सिंह बिष्ट सहित पूरे प्रदेश से महिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कांग्रेस के सैकड़ों वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से मुख्यमंत्री आवास तक जोरदार प्रदर्शन कर भाजपा सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराया।

इस अवसर पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराने तथा दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने अंकिता हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराये जाने तथा वनंतरा रिसॉर्ट में आने वाले वी.आई.पी. के नाम का खुलासा करने की मांग की।

ज्योति रौतेला ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मानवता के लिए शर्मसार करने वाला तथा देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्मिता को कलंकित करने वाली घटना थी। उन्होंने मांग की कि दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए ताकि इस प्रकार के अपराध करने वालों के लिए एक नजीर साबित होती। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया,”अंकिता के बलात्कार एवं हत्या में स्वयं भाजपा के नेतागणों के नाम आने के कारण आजतक उत्तराखण्ड की बेटी और उसके परिवार को न्याय नही मिल पाया है। केन्द्र और राज्य सरकार लगातार इस हत्याकाण्ड में संलिप्त लोगों को संरक्षण दे रही है।”

उन्होंने कहा कि आखिर भाजपा की केन्द्र सरकार सीबीआई जांच करने से क्यों कतरा रही है? उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के काली करतूत किसी से छिपी नहीं हैं। उन्होंने भाजपा के बलात्कारी नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, पूर्व सासंद ब्रजभूषण शरण सिंह, पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह सैनी, भाजपा विधायक रमेश जारकीहोली, सांसद रहते मास रेपिस्ट आरोपी प्रज्वल रेवन्ना, पूर्व मंत्री चिन्मयानन्द, पूर्व विधायक रामदुलार गौर, भाजपा नेता कन्हैया लाल मिश्रा, पद्यराजन, सक्षम पटेल, विनोद आर्य, पुलकित आर्य जैसे भाजपा के नेताओं ने देश को शर्मसार करने का काम किया है।

उन्होंने कहा, “इसी प्रकार उत्तराखण्ड में भी जितने भी महिलाओं के साथ छेड़छाड़, बलात्कार हुए हैं उनमें अधिकतर भाजपा के लोग संलिप्त हैं।”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता के रिजार्ट में राज्य की बेटी अंकिता भण्डारी के साथ हुए जघन्य अपराध की घटना के उपरान्त जिस प्रकार रातों-रात सबूत नष्ट करने का काम किया गया, उससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार में अपराधियों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है।

करन माहरा ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रिसॉर्ट पर बुल्डोजर चलाने के आदेशों से इनकार किया गया है तथा भाजपा सरकार सबूत नष्ट करने के बाद अपनी पीठ थपथपा रही है। उन्होंने कहा कि इस जघन्य आपराधिक घटना में शामिल सभी लोगों के नामों का खुलासा होना चाहिए जिसके लिए कांग्रेस पार्टी इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग करती है।

उन्होंने सीएम आवास कूच में शामिल होने के लिए राज्य भर से आई महिला कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अब आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि जहां जहां बेटियों व महिलाओं के साथ अत्याचार और अन्याय होगा आपको स्वयं उनकी ढाल बनकर रक्षा करनी है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार कानून बनाने का हवाला देकर अपने नेताओं को बचाने का काम कर रही है। आप सबको भाजपा नेताओं से सर्तक रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है और सत्ता में बैठे लोग अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए नये-नये हथकण्डे अपना रहे है और जनता को ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं।


वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य सरकार ने अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड के सबूतों को नष्ट करने का काम किया हैै। अंकिता हत्याकाण्ड जैसे जघन्य अपराध राज्य में महिला सुरक्षा के लिए गम्भीर चिन्ता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए लगातार सदन से लेकर सड़क तक लड़ती रहेगी, जब तक कि पीड़ित परिवार को न्याय नही मिल जाता है। उन्होंने कहा कि लचर कानून व्यवस्था के कारण आज भी महिलाओं के साथ बलात्कार और अत्याचार की वारदातें लगातार बढ रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता की निर्मम हत्या होने के बावजूद अपराधी को इतना वक्त दिया गया कि वह साक्ष्य मिटा सके, एक महत्वपूर्ण साक्ष्य बुलडोजर से तोड़कर नष्ट कर दिया गया। रावत ने आरोप कहा कि जहां सीसीटीवी कैमरा सहित कई साक्ष्य कोर्ट में महत्वपूर्ण हो सकते थे। अपराधियों के मोबाइल और उनके संरक्षकों के मोबाइल गायब बताए गये। अपराधियों को पुलिस रिमांड में लेने में जान बूझकर विलंब किया गया। हरीश रावत ने यह भी आरोप लगाया कि पोस्टमार्टम में महिला डॉक्टर को सम्मिलित न करना भी केस को कमजोर करने की साजिश थी।

इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने की मांग की थी।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा नेता के पुत्र का रिसॉर्ट होने के कारण राज्य सरकार द्वारा शुरूआत से ही इस जघन्य अपराध की घटना पर पर्दा डालने का काम किया गया। सरकार के दबाव में पहले राजस्व पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली की गई तथा इसके उपरान्त रेगुलर पुलिस द्वारा 19 सितम्बर, 2022 को लापता हुई युवती की चार दिन तक भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि जब कभी भी ऐसी घटना होती है तो उस स्थान को सील कर दिया जाता है परन्तु रात के अंधेरे में सबूतों को नष्ट करने का काम किया गया। जिस वीआईपी के नाम पर अंकिता हत्याकाण्ड को अंजाम दिया गया उसके नाम का भी खुलासा करने में सरकार के दबाव में पुलिस प्रशासन कतरा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार कहती आ रही है कि भाजपा शासन में प्रदेश में भय का वातावरण बना हुआ है। आज राज्य की महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि इन 8 वर्षों के कार्यकाल में भाजपा की राज्य सरकार पूरी तरह फेल हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ना तो महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों को ही कम कर पा रही है और ना ही बेरोजगारों को रोजगार दे पा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में जितने भी पेपर लीक हुए हैं उनमें अधिकतर भाजपा के नेताओं को नाम आया है। परन्तु कार्यवाही के नाम राज्य सरकार द्वारा लीपापोती की गई है। भाजपा ने पेपर लीक कर अपने चहेतों की नियुक्ति करने के लिए बेरोजगारों युवाओें के हक पर डाका डालने का काम किया है।

पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा विरोधी दल के नेताओं के डराने धमकाने का काम करती है। परन्तु हम डरने वाले नही हैं चाहे भाजपा कुछ भी कर ले। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे आकर स्वयं अपने हक की लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की जनता साथ जो वादे किये थे आजतक पूरे नही किये हैं। इनका काम झूठ बोलकर अपना स्वार्थ को सिद्व करना है। पर अब देश की जनता इन्हें भलीभॉति समझ चुकी है।

प्रदर्शन के दौरान महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व विधायक रणजीत रावत, डॉ. हरक सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, आशा मनोरमा डोबरियाल, नन्दा बिष्ट, मोहन काला, बिरेन्द्र रावत, गुल मोहम्मद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों एवं कार्यकर्ताओं ने सामूहिक गिरफ्तारी दी जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस लाईन रेसकोर्स ले जाया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, सूर्यकांत धस्माना, महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नजमा खान, आशा मनोरमा डोबरियाल, महानगर अध्यक्ष उर्मिला थापा ढौडियाल, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, मीना रावत, निधि नेगी, चन्द्रकला नेगी, पुष्पा पंवार, सुनीता प्रकाश, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष नन्दा बिष्ट, महेन्द्र सिंह नेगी गुरूजी, नीलम रावत, खष्टी बिष्ट, शीशपाल सिंह बिष्ट, रेखा सोनकर, पूर्व विधायक ललित फर्सवाण, लालचन्द शर्मा, शोभा बिष्ट, रेखा सोनकर, खजान गुड्डू, दर्शन लाल, बिरेन्द्र रावत, संग्राम सिंह पुण्डीर, राधा बिष्ट, गीता पंवार, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीश नागपाल, आशा रावत, मुन्नी तिवाड़ी, अंशुल त्यागी, नीलम रावत, जया कर्नाटक, प्रदीप पाल, अनुराधा तिवाडी, बिरेन्द्र पंवार, राकेश सिंह, रोबिन त्याबी, बन्टू भट्ट, जितेन्द्र चौधरी आदि सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!