देहरादून/हल्द्वानी: वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को 48 घंटे के भीतर मीडिया सलाहकार बनाकर हटाने के फैसले पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने मुख्यमंत्री से पूछा फैसले पर यू-टर्न की वजह। इंदिरा ने बाक़ायदा सोशल मीडिया में पत्रनुमा लंबी पोस्ट लिखकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से पूछा है, “हम सब जानना चाहते हैं कि ऐसी क्या वजह रही जो आपने एक अच्छे फैसले के उपरांत यू टर्न ले लिया…?”
वैसे मानसेरा को मीडिया सलाहकार बनाते ही जैसे सोशल मीडिया में एक ज़बरदस्त ट्रोल टीम एक्टिव हुई उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पहला सवाल तो ये कि क्या मीडिया सलाहकार बनवाने के पीछे संघ के जो बड़े सूबे के कर्ताधर्ता से वे उनकी नियुक्ति निरस्त होते क्यों शांत रह गए? दूसरा क्या मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना महामारी और पास आते चुनाव के बावजूद फैसले गफ़लत में ले ले रहे जो दून-दिल्ली तक चलने वाले सोशल मीडिया द्वन्द्व के बाद पलटने पड़ जा रहे? सवाल ये भी कि मीडिया में रहते मानसेरा द्वारा किए गए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी नेताओं पर किए गए कटाक्ष या एनडीटीवी बैकग्राउंड से सब अनजान थे? या फिर दिल्ली में एक्टिव उत्तराखंड के नेताओं ने फैसला लेते ही धमाचौकड़ी मचानी शुरू कर दी और उसे पलटवाकर ‘मैसेज’ दे दिया कि कौन कितने पानी में है! खैर, अब नेता प्रतिपक्ष ने वजह पूछ कर मसला सियासी भी बना डाला है, देखते हैं सत्ताधारी दल का क्या जवाब आता है!
Less than a minute