News Buzzन्यूज़ 360

जिला विकास प्राधिकरण बने संगठित भ्रष्टाचार के केंद्र, भंग करे सरकार: यशपाल आर्य 

Share now
  • चाहे नैनीताल हो, उधमसिंह नगर या गढ़वाल का कोई जिला, जिला विकास प्राधिकरणों में व्यवस्थित और संरक्षित भ्रष्टाचार पनप रहा: नेता प्रतिपक्ष

Uttarakhand News: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जिला विकास प्राधिकरणों में फैले भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा है कि जिला विकास प्राधिकरण की स्थापना को उत्तराखंड में इस उद्देश्य से लागू किया गया था कि शहरी व ग्रामीण जनता को इस प्राधिकरण से फायदे हो सकें। लोगों के भवन आदि के नक्शे सरलतापूर्वक पास हो सकें लेकिन आज प्राधिकरण उस उद्देश्य के विपरीत काम कर संगठित भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज उत्तराखंड की जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है,  लोगों की मदद करने की बजाय प्राधिकरण प्रक्रिया को जटिल बनाकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्राधिकरण की व्यवहारिकता को देखें तो यह वसूली केंद्र बन गया है और गरीबों के लिए एक अभिशाप बन गया है।

यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार इसमें लिप्त अधिकारियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदारों, बेरोजगार युवाओं और आम नागरिकों के छोटे-छोटे निर्माण कार्यों को बिना वजह सील कर दिया जाता है और उनसे पैसे की मांग की जाती है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हाल ही में एक भाजपा जनप्रतिनिधि ने भी सार्वजनिक रूप से स्वीकारा कि मकान के छोटे-छोटे नक्शे पास करने के एवज में अधिकारी दो-दो लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। रिश्वत नहीं मिलने पर गरीब लोगों के मकान सील करने की धमकी दी जा रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कई अधिकारी ऐसे हैं जो वर्षों से जिलों में जमे हुए हैं और सरकार के संरक्षण में काम कर रहे हैं। यशपाल आर्य ने कहा,”चाहे नैनीताल हो, उधम सिंह नगर या गढ़वाल का कोई जिला, जिला विकास प्राधिकरणों में व्यवस्थित और संरक्षित भ्रष्टाचार पनप रहा है।” 

नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि पहले नगर पालिका द्वारा नक्शे पास किए जाते थे, जिससे भवन निर्माण की प्रक्रिया स्थानीय लोगों के लिए कहीं अधिक सुगम थी। सरकार को जहाँ भी विकास प्राधिकरण अस्तित्व में हैं, उन्हें भंग कर दिया जाना चाहिए क्योंकि वे लोगों की आकांक्षाएं पूरी करने में विफल रहे हैं। जनता की जन भावनाओं को देखते हुए इसे समाप्त करना नितांत आवश्यक है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!