
Dehradun News: उत्तराखंड में फैले भर्ती भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ निर्णायक लड़ाई लड़कर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की उम्मीदों के नायक बने बॉबी पंवार ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ को अध्यक्ष के रूप में बॉबी पंवार ने अपने जुझारूपन के दम पर प्रदेश के कोने-कोने तक पहुँचाने का काम किया है और नए अध्यक्ष के लिए यह बड़ी चुनौती होगी कि वह इस अभियान को आगे बढ़ाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। ज़ाहिर है लोकसभा चुनाव लड़ चुके बॉबी पंवार अब 2027 के विधानसभा चुनाव में बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में हैं और बेरोजगार संघ को बेरोजगार युवाओं से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए नए चेहरे की जरूरत होगी। बॉबी पंवार ने प्रेस बयान जारी कर अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए नए कार्यकारी अध्यक्ष का भी ऐलान कर दिया है।
सोमवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से बॉबी पंवार ने इस्तीफा दे दिया। बॉबी पंवार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एवं पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड बेरोजगार संघ की कोर टीम के सदस्यों को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बॉबी पंवार ने मार्च 2018 से अब तक के अपने संपूर्ण संघर्ष को साझा करते हुए उत्तराखंड बेरोजगार संघ की अनेकों उपलब्धियों को गिनाते हुए इसका सम्पूर्ण श्रेय संघ की समस्त टीम को दिया। बॉबी पंवार ने कहा कि विगत 7-8 वर्षों के इस संघर्ष में हजारों युवाओं को रोजगार मिला, कई नकल माफिया सलाखों के पीछे पहुंचाए गए। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में काफी पारदर्शिता आई है, सरकार को मजबूरन नकल रोधी कानून भी प्रदेश में लागू करना पड़ा जिसके लिए उन्हें लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमों का सामना आज भी करना पड़ रहा है। बॉबी पंवार ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि हजारों युवा, जो आज प्रदेश के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वो कहीं न कहीं प्रदेश की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं।
बॉबी पंवार ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ की समस्त कोर टीम का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि संघर्ष के प्रत्येक क्षण में उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के संघर्षशील युवाओं का सहयोग उन्हें मिलता रहा है। बॉबी ने कहा कि संघर्ष के हर पल में युवाओं ने मजबूती प्रदान की है जिसे वह ताउम्र नहीं भुला पाएंगे और इतिहास भी उत्तराखंड बेरोजगार संघ के संघर्ष को हमेशा याद रखेगा।
बॉबी पंवार ने कहा कि उत्तराखंड बेरोज़गार संघ से जुड़े सैकड़ों युवाओं ने ही उन्हें टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को मजबूर किया और परिणामतः उन्हें चुनाव लड़ना पड़ा, जिसमें उत्तराखंड बेरोज़गार संघ से जुड़े समस्त युवाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि युवाओं ने ही उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया कि समस्त प्रदेशवासी आज उन्हें एक राजनीतिक चेहरे के रूप में देख रहे हैं। बॉबी पंवार ने कहा कि उनके प्रदेश दौरे में लगातार अत्यधिक व्यस्त रहने के कारण बेरोजगार युवाओं से जुड़े अनेकों मुद्दे प्रभावित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ एक गैर राजनीतिक संगठन है और आगे भी गैर राजनीतिक संगठन के रूप में ही प्रदेश के बेरोजगारों से जुड़े मुद्दों को मुखरता से उठाता रहेगा। इसलिए उन्हें अब पद पर बने रहना सही नहीं लग रहा था इसीलिए उन्होंने अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया।
बॉबी पंवार ने कहा कि कोर टीम के कई दौर की बैठक होने के पश्चात सर्वसम्मति से कोटद्वार के रहने वाले और युवाओं के भर्ती परीक्षाओं में फैले भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलनों का हिस्सा रहे राम कंडवाल को उत्तराखंड बेरोजगार संघ का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी के साथ समस्त कार्यकारिणी भंग कर दी गई है तथा अतिशीघ्र उत्तराखंड बेरोजगार संघ की कोर टीम स्वयं आगे की रणनीति तैयार कर नए दायित्वों की जिम्मेदारी अन्य युवाओं को सौंपेगी।
बॉबी पंवार ने अपने इस्तीफे के साथ ही युवाओं से जुड़े कई लंबित मुद्दों से संबंधित फाइलें भी उत्तराखंड बेरोज़गार संघ की कोर टीम के सदस्यों को सौंप दी हैं। इस मौके पर राम कंडवाल, सुरेश सिंह, नितिन दत्त, सजेंद्र कठैत, संजय सिंह, जसपाल चौहान, नवीन चौहान सहित अन्य युवा भी मौजूद रहे।
