
Uttarakhand News: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश सरकार और रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन पर केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोटे दुकानदारों को उजाड़ने का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा है कि गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन 9 अस्थाई दुकानदारों जिनमें कमजोर, गरीब तबके के स्थानीय लोग और महिला शामिल हैं, उनको उजाड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक अधिकारी इन दुकानों को तोड़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं और एक अधेड़ महिला उक्त अधिकारी के पैरों में गिर कर अपनी अस्थाई दुकान को न हटाने की गुहार लगा रही है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में ऐसे दृश्य सामंती युग की याद दिलाते हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन गरीबों को दुकान, कैंटीन आबंटित किए जाने से संबंधित अभिलेखों का परीक्षण करने से साफ पता चल रहा है कि सभी गरीबों को जिला प्रशासन ने अपने द्वारा तय प्रक्रिया पूरी कर 6000 शुल्क लेकर दुकान लगाने का स्थान अंकित कर इन्हें दुकानें आबंटित की थी। ये सभी इस स्थान पर सालों से दुकान लगाते आए हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी दुकानदारों से एक समिति ने दुकान चलने के नाम पर 2-2 हजार रुपए की अवैध वसूली भी की है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अप्रैल में दुकान आवंटित होने के बाद इन सभी दुकानदारों ने कर्ज लेकर समान लाकर निर्धारित स्थान पर अपनी दुकान लगाई तो तहसीलदार दूसरे ही दिन दुकान हटाने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि अभी भी जिला प्रशासन इन दुकानों को उजाड़ने की धमकी दे रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्वयं प्रशासन द्वारा तय की गई प्रक्रिया को पूरी करने के बावजूद अगर जिला प्रशासन इन दुकानों को उजाड़ने की कोशिश करता है तो इसका विरोध घटनास्थल पर पहुंचकर तथा कानूनी रूप से किया जाएगा।