News Buzzन्यूज़ 360

उत्तराखंड में लॉ एंड ऑर्डर फेल, बेखौफ़ बदमाश, अब शांत पहाड़ों में बेटियां सुरक्षित नहीं- आर्य

Share now

Uttarakhand News: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश सरकार पर क़ानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है। यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह दम तोड़ चुकी है, अपराधी पूरी तरह बेखौफ़ हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि उत्तराखण्ड में कानून के राज के बजाय अपराधियों का राज चल रहा हो।

नेता प्रतिपक्ष आर्य ने आरोप लगाया कि अपराधियों के अंदर से पूरी तरह कानून व्यवस्था का डर खत्म हो गया है। अंकिता भंडारी केस में एक सख्त उदाहरण पेश किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में जंगल राज क़ायम हो गया है, और चारों तरफ अराजकता ही अराजकता है, सरकारी का तंत्र पूरी तरह फेल है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड जिसकी पहचान कभी उसकी शांति, संस्कृति और सरल जीवनशैली से होती थी, भाजपा सरकार में शांत पहाड़ों में भी अब बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं।

यशपाल आर्य ने कहा कि नैनीताल में हुआ वीभत्स कृत्य अंकिता भण्डारी हत्याकांड ,लालकुआं में मासूम बच्ची का बलात्कार,किच्छा में चार साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या,उत्तरकाशी में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार,बागेश्वर व थराली में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास,देहरादून स्थित राष्ट्रीय दृष्टि बाधिता संस्थान में छात्राओं से छेड़-छाड़ की घटना, हेमा नेगी,पिंकी हत्याकांड,चम्पावत में नाबालिग से बलात्कार,मंगलौर में सामूहिक दुष्कर्म,श्रीनगर में युवती से बलात्कार का प्रयास, द्वाराहाट में नाबालिग दलित युवती से बलात्कार,देहरादून में महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म,बहादराबाद में 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार के उपरान्त हत्या जैसे अनगिनत कृत्य मानवता को शर्मशार करने वाली तथा देवभूमि की अस्मित को कलंकित करने वाली घटनाएं हैं।

आर्य ने हमलावर होते हुए कहा कि राज्य में रोजाना आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। भयमुक्त सरकार के अपने वायदे पर अमल करने में राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा की राज्य सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल में राज्य में बलात्कार,जघन्य हत्याकांड,लूट-पाट,चोरी,डकैती,चेन स्नैचिंग, टप्पेबाजी जैसे जघन्य अपराध की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में लगातार घट रही इन घटनाओं से गिरती कानून व्यवस्था उजागर होने के साथ-साथ राज्य की अस्मिता पर भी भारी चोट पहुंची है। राज्य की जनता में भय का वातावरण व्याप्त है तथा आमजन विषेशकर महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लगातार घट रही जघन्य अपराध की इन घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य में कानून का राज पूरी तरह से समाप्त हो चुका है तथा लचर कानून व्यवस्था के चलते अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि एक के बाद एक महिला अपराध की घटनाओं पर रोक लगने की बजाय दिन प्रतिदिन अपराध बढते जा रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है और वे कानून व्यवस्था का खुलेआम मखौल उड़ा रहे है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!