रूड़की: 15 दिन में 35 से ज्यादा मौतों के बाद जागे हरिद्वार प्रशासन ने लिब्बरहेड़ी गांव को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर सख्त पाबंदियां लगा दी हैं।ग्रामीणों के लिए घर से बाहर निकलने की मनाही कर दी गई है और निर्देश न मामने वालों पर मुक़दमे दर्ज होंगे। प्रशासन घर-घर से ग्रामीणों की कोरोना टेस्टिंग कराएगा। गांव में पिछले एक पखवाड़े में हुई संदिग्ध मौतों की लिस्ट भी प्रशासन बना रहा है।
प्रशासन ने गांव को चार ज़ोन में बांट दिया है और ग्रामीणों को एक जोन से दूसरे ज़ोन में आने जाने की इजाज़त नहीं दी गई है। गांव के हालात बेहद खराब हैं और बड़ी संख्या में कोविड टेस्टिंग के बाद असल तस्वीर साफ होगी।
लेकिन लिब्बरहेड़ी गांव में संक्रमण की जो दस्तक हुई है उसने सरकार और प्रशासन के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. पहाड़ से मैदान अगर गाँवों में कोरोना संक्रमण ऐसे फैला तो हालात बेक़ाबू होते समय नहीं लगेगा।