न्यूज़ 360

नौछमी नारेणा और अब कथगा खैल्यो जैसे गीतों से सरकार हिलाने वाले लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी का नाम पद्म पुरस्कार के लिए केन्द्र को भेजेगी राज्य सरकार, 73वें जन्मदिन पर सीएम धामी की घोषणा

Share now
  • लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी सहित प्रदेश के लोक संस्कृति के रचनाकारों, लोकगायकों के जीवन परिचय एवं रचनाओं का अभिलेखीकरण कर पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जायेगा- मुख्यमंत्री
  • प्रसिद्ध लोक गायक एवं गीतकार नरेन्द्र सिंह नेगी को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने के लिये राज्य द्वारा सरकार भारत सरकार से किया जायेगा अनुरोध
  • मुख्यमंत्री ने नरेन्द्र सिंह नेगी के जीवन चरित्र पर आधारित पुस्तक ‘‘सृजन से साक्षात्कार’’ का किया विमोचन।

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के 73 वें जन्म दिवस पर उनका नाम पद्म पुरस्कार के लिए भेजने का ऐलान किया है। गुरुवार को सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में गढ़गौरव नरेंद्र सिंह नेगी के जीवन दर्शन और व्यक्तित्व पर आधारित पुस्तक ‘सृजन से साक्षात्कार’ का विमोचन किया। इससे मौके पर सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार जल्द अपनी सिफ़ारिश भारत सरकार को भेजेगी। सीएम ने कहा कि लोक गायक नेगीदा सहित प्रदेश के लोक संस्कृति के रचनाकारों, लोकगायकों के जीवन परिचय व रचनाओं का अभिलेखीकरण कर पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जाएगा।
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि नरेंद्र सिंह नेगी ने समृद्ध लोक संस्कृति एवं सामाजिक सरोकारों को अपने गीतों एवं संगीत के माध्यम से देश व दुनिया तक पहुंचाने का काम किया है। वह वास्तव में समाज के सफल नायक के रूप में रहे हैं। उनके गीत राज्यवासियों को अपनी परंपराओं से जोड़ऩे में मददगार रहे हैं। सीएम ने उम्मीद जताई कि वह अपनी विशिष्ट रचनाधर्मिता से समाज को और बेहतर दिशा देने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, मोहन उप्रेती, गिरीश तिवारी गिर्दा, हीरा सिंह राणा, शमशेर सिंह, जीत सिंह नेगी व चंद्र सिंह राही समेत अन्य प्रमुख रचानाकारों के जीवन परिचय व रचनाओं को अभिलेखीकरण कर पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जाएगा।

उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने भी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नरेंद्र सिंह नेगी के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का उनका प्रयास लगातार जारी रहेगा। वह भविष्य में भी अपने गीतों के माध्यम से समाज की सेवा करते रहेंगे। कार्यक्रम में डा योगेश धस्माना, डा नंद किशोर हटवाल, गणेश खुगसाल गणी, संजय दरमोड़ा, दिनेश शास्त्री, विपिन बलूनी, रामचरण जुयाल के साथ ही संस्कृति व सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्ति उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री आवास में गढ़गौरव नरेंद्र सिंह नेगी के जीवन दर्शन और व्यक्तित्व पर आधारित पुस्तक ‘सृजन से साक्षात्कार’ का विमोचन

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!