देहरादून-
होना तो ये चाहिये कि कोरोना की दूसरी लहर का तांडव शहर-शहर देखने के बाद जब आप अपने घर से जरूरी काम से शहर निकलें तो अच्छे से डबल मास्क न सही एक प्रॉपर मास्क तो पहन कर निकलें! लेकिन कहां ऐसा हो पाता है कि ’ दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी’ का जुमला हमें याद होकर भी घर से निकलते याद रहे.
अब मास्क न पहनने वालों से उत्तराखंड पुलिस जुर्माना तो वसूलेगी ही, लेकिन जुर्माना वसूलकर ऐसे ही छोड़ नहीं दिया जाएगा. आगे से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना तो तगड़ा लगेगा ही, उसके बाद चार मास्क पुलिस मुफ्त देगी. इसके लिए बाक़ायदा सीएम तीरथ सिंह रावत ने पुलिस को सीएम राहत फंड से एक करोड़ रु भी दे दिए हैं. यानी मर्ज़ी आपकी है अब जुर्माना भरकर मास्क पहन लीजिए या बिना जुर्माना भरे एक बढ़िया मास्क ख़रीदकर पहनने की आदत डाल लीजिये. वैसे हम तो यही कहेंगे कि अपना मास्क पहनकर निकलो!
Less than a minute