न्यूज़ 360

ADR Report: ‘मोदी ड्रीम टीम’ में 42 फीसदी मंत्री दागी, 90 फीसदी हैं करोड़पति, 8 ‘गरीब’ मंत्री भी हैं सरकार में

Share now

दिल्ली: 7 जुलाई को मोदी कैबिनेट में जंबो फेरबदल में 15 कैबिनेट और 28 राज्यमंत्रियों ने पद तथा गोपनीयता की थपथ ली थी। इस महा फेरबदल के बाद जो ‘मोदी ड्रीम टीम’ बनी है उसमें 42 फीसदी मंत्रियों ने माना है कि उनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं। एडीआर रिपोर्ट के एनालिसिस में ये तथ्य निकलकर सामने आया है कि 78 मंत्रियों में 42 फीसदी ने अपने खिलाफ आपराधिक केस होने का ऐलान किया है। चार मंत्रियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।


Association For Democratic Reforms-ADR ने मंत्रियों के चुनावी एफिडेविट के अध्ययन और एनालिसिस में 33 मंत्रियों के आपराधिक रिकॉर्ड उजागर हुए हैं। 24 मंत्रियों यानी मंत्रिपरिषद के करीब 31 फीसदी मंत्रियों ने घोषणा की है कि उनके खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती सहित गंभीर आपराधिक मुक़दमे चल रहे हैं। गृह राज्य मंत्री बनाए गए कूच बिहार सांसद निशीथ प्रमाणिक के खिलाफ हत्या से जुड़ा मामला दर्ज है। उनके अलावा जॉन बारला, पंकज चौधरी, वी मुरलीधरन के खिलाफ भी हत्या का मुकदमा दर्ज है।
ADR रिपोर्ट एनालिसिस में ये तथ्य भी सामने आया है कि मोदी मंत्रिपरिषद के 70 यानी 90 फीसदी मंत्री करोड़पति हैं। हरेक मंत्री के लिहाज से थे तो औसत संपत्ति 16.24 करोड़ रु बनती है और चार मंत्रियों ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीयूष गोयल, नारायण राणे और राजीव चन्द्रशेखर ने अपनी संपत्ति 50 करोड़ से ज्यादा बताई है।


मोदी मंत्रिपरिषद के आठ मंत्री सबसे ‘गरीब’ हैं। मंत्री प्रतिमा भौमिक, जॉन बारला, कैलाश चौधरी, वी मुरलीधरन, शांतनु ठाकुर, निशीथ प्रमाणिक और रामेश्वर तेली तथा बिश्वेश्वर टूडु ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रु से कम बताई है। प्रतिमा भौमिक के पास सबसे कम मित्र छह लाख की प्रॉपर्टी ही है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!