Mukhtar Abbas Naqvi & RCP Singh Resign from Modi Cabinet: NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार के बाद अब उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर छाया कुहासा अब छँटता दिख रहा है। बुधवार को केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी और केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। ज्ञात हो कि दोनों का राज्यसभा कार्यकाल कल यानी गुरुवार को समाप्त हो रहा है। नकवी के केन्द्रीय कैबिनेट से इस्तीफे को उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर उनकी उम्मीदवारी से जोड़कर देखा जा रहा है।
वैसे पिछले दिनों जब राज्यसभा चुनाव में केन्द्रीय मंत्री रहते नकवी को उम्मीदवार नहीं बनाया गया उसके बाद से ही क़यास लगने शुरू हो गए थे कि क्या मोदी-शाह नकवी को बड़ी ज़िम्मेदारी देना चाह रहे हैं। सूत्रों ने खुलासा किया है कि केन्द्रीय मंत्री के साथ साथ राज्यसभा में भाजपा के संसदीय दल के उपनेता रहे नकवी को NDA का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
जबकि जदयू कोटे से केन्द्र सरकार में मंत्री रहे आरसीपी सिंह को राज्यसभा उम्मीदवार न बनाकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी संसदीय पारी का फिलहाल दी एंड करा दिया है।
मोदी कैबिनेट से इस्तीफे के बाद नकवी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पार्टी मुख्यालय पहुँचे। ज्ञात हो कि 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के लि् मतदान होना है और इस चुनाव में भाजपा बिना सहयोगियों के भी लोकसभा और राज्यसभा के संख्याबल के लिहाज से आसानी से जीत दर्ज कर लेगी।