बेतालघाट: मिनी स्टेडियम में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में जनपद प्रभारी व परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य तथा क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य के साथ विशिष्ट अतिथि राज्य अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष पीसी गोरखा द्वारा संयुक्त रूप से 6.25 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आर्य ने चापड़-बेतालघाट मार्ग के डामरीकरण कार्य हेतु 54 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री और जिला प्रभारी यशपाल आर्य तथा क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने की योजनाओं का लोकार्पण किया।
24.31 लाख रुपये लागत की चन्दरकोट पेयजल योजना का लोकार्पण,
41.97 लाख रुपए लागत की बिनकोट पेयजल योजना का लोकार्पण,
15.49 लाख रुपए लागत की च्यूनी पेयजल योजना का लोकार्पण,
19.77 लाख रुपए लागत की पटोड़ी पेयजल योजना का लोकार्पण,
246.69 लाख रुपये लागत की चापड़ नलकूप (पम्पिंग) योजना का लोकार्पण किया गया।
इसके साथ ही 131.03 लाख रुपए लागत की कटीमी पेयजल योजना,
8.39 लाख की धनराशि से राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट की छत मरम्मत कार्य,
2.48 लाख की धनराशि से ग्राम घोड़ियाहल्सो के अनुसूचित जाति बस्ती खीलों की धूड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य,
4.41 लाख की धनराशि से ग्राम घोड़ियाहल्सो के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के दो कक्षा कक्षों की छत के पुनः निर्माण कार्य,
18.06 लाख की धनराशि से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्ली सेठी में आर्ट एंव क्राफ्ट कक्ष निर्माण कार्य,
12.24 लाख की धनराशि से ग्राम त्यूणी चक अड़वाड़ी में कालिका मंदिर के समीप धर्मशाला निर्माण कार्य तथा
99.96 लाख की लागत से ग्राम तिवारी गांव में एक राजकीय नलकूप निर्माण योजना का शिलान्यास किया।
बहुउददेशीय शिविर में व्हीलचेयर 15, बैसाखी 32, छड़ी 435, नज़र के चश्मे 551, मन्द बुद्धि किट 2, ट्राइपोट 17, वॉकर 2, कान की मशीन 223, परिवार रजिस्टर की नकल 43 लोगों को वितरित की गई तथा कोविड वैक्सीनेशन भी किया गया।