News Buzzन्यूज़ 360

कांग्रेस में नेक्स्ट जेन प्रवक्ता व मीडिया पैनलिस्ट के ट्रेनिंग प्रोग्राम नेशनल टैलेंट हंट का शुभारंभ 

Share now

देहरादून। मंगलवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम (National Talent Hunt Program) की शुरुआत की गई। पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल और राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम के प्रदेश प्रभारी आलोक शर्मा ने शुरुआत की। कांग्रेस पार्टी के इस कार्यक्रम का उद्देश्य अगली पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों को प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाना है। इस अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एआईसीसी द्वारा 2 दिसंबर निर्धारित की गई है, साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम का पोस्टर जारी करते हुए अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सोच के आधार पर कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज अभियान शुरू कर रही है, जो नई पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ताओं और पैनल विशेषज्ञों को प्रशिक्षण देकर मजबूत बनाएगा। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की और कहा कि यदि आप जन-आवाज़ बनना चाहते हैं, तो नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम के माध्यम से हमसे जुड़ें और भारतीय संविधान की रक्षा के साथ उत्तराखंड के लिए चल रहे संघर्ष का हिस्सा बनें।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम के प्रदेश भारी आलोक शर्मा ने बताया कि टैलेंट हंट अभियान के तहत जिलों से लेकर क्षेत्र, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन केवल क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल रूप में स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है। 3 से 7 दिसंबर तक आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग होगी। 9 से 17 दिसंबर तक क्षेत्रीय स्तर पर इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 19 और 20 दिसंबर को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, देहरादून में इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन होंगे।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और नीतियों की समझ, समसामयिक विषयों पर पकड़ और अभिव्यक्ति क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा। नेशनल टैलेंट हंट मेधावी प्रतिभाओं के लिए एक ऐसा मंच है जो भारत के मूल्यों की रक्षा के लिए समर्पित है। यदि आप समावेशी और समृद्ध भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक श्रेष्ठ अवसर है। आइए, भारत के साथ उत्तराखंड की भी आवाज बनें।

आलोक शर्मा ने चयन के मापदंड बताते हुए कहा कि उम्मीदवार कांग्रेस की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हो, स्पष्ट सोच रखता हो, त्वरित प्रतिक्रिया देने में सक्षम हो, राजनीतिक सजगता और इतिहास की समुचित जानकारी रखता हो, तथा भाषा पर अच्छा नियंत्रण और बेहतर संवाद कौशल वाला हो।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मीडिया के नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम में जमीनी स्तर के योग्य और मेहनती कार्यकर्ताओं को मीडिया में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। राहुल गांधी के इस प्रयास से गांवों की प्रतिभाएं उभरकर राष्ट्रीय स्तर पर आएंगी। झूठ और फरेब की बुनियाद पर खड़ी भाजपा के खिलाफ इस लड़ाई में एक धारदार मीडिया पैनल की आवश्यकता है।

चुनाव प्रबंधन समिति अध्यक्ष डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि जो युवा प्रदेश के मुद्दों की समझ रखते हैं, उन्हें जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की मीडिया में स्थान मिलना चाहिए, ताकि जनता तक मुद्दे आसानी से पहुँच सकें। इस नेशनल टैलेंट हंट अभियान से योग्य कार्यकर्ताओं को उचित मंच मिलेगा।

उत्तराखंड में इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने हेतु एआईसीसी के निर्देश पर प्रदेश स्तर पर समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। इनके नाम इस प्रकार हैं: गौतम नौटियाल, अमरजीत सिंह, नवीन चंद रमोला, आशा मनोरमा डोबरियाल, विशाल मौर्य, अनिल नेगी, रवि पपने, राज कुमार, अमित रावत।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!