न्यूज़ 360

नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी का आरोप: मोदी सरकार वैक्सीन सप्लाई कायम रखने में नाकाम साबित हुई, देश से किए वादे के मुकाबले टीके नहीं

Share now

Covid Vaccination अभियान पर सवाल: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने दूसरी लहर में नाकामी का आरोप लगाते हुए केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। नोबेल विजेता ने कहा कि केन्द्र सरकार देश को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन सप्लाई करने में नाकाम रही। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुलाई ग्लोबल एडवाइज़री मीटिंग के दौरान अभिजीत बनर्जी ने यह बातें कही।

कोविड की तीसरी लहर पर चर्चा के लिए ममता बनर्जी द्वारा बुलाई बैठक में हिस्सा ले रहे नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी कहा,’सबसे बड़ी समस्या यह है कि केन्द्र सरकार देश को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मुहैया कराने के काबिल ही नहीं है। अगर पर्याप्त वैक्सीन होती तो ऐसी बातें सामने नहीं आतीं। देश से वादे के अनुसार हमें टीकें नहीं मिले।’
बैठक में बंगाल सीएम ममता ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा कि गुजरात, यूपी और कर्नाटक को पर्याप्त टीकें दिए जा रहे लेकिन बंगाल को आबादी के लिहाज से सबसे कम वैक्सीन मिली। ममता ने कहा कि वे केन्द्र और प्रधानमंत्री मोदी से राज्यों से भेदभाव न करें इसकी अपील करती हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!