Covid Vaccination अभियान पर सवाल: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने दूसरी लहर में नाकामी का आरोप लगाते हुए केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। नोबेल विजेता ने कहा कि केन्द्र सरकार देश को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन सप्लाई करने में नाकाम रही। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुलाई ग्लोबल एडवाइज़री मीटिंग के दौरान अभिजीत बनर्जी ने यह बातें कही।
कोविड की तीसरी लहर पर चर्चा के लिए ममता बनर्जी द्वारा बुलाई बैठक में हिस्सा ले रहे नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी कहा,’सबसे बड़ी समस्या यह है कि केन्द्र सरकार देश को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मुहैया कराने के काबिल ही नहीं है। अगर पर्याप्त वैक्सीन होती तो ऐसी बातें सामने नहीं आतीं। देश से वादे के अनुसार हमें टीकें नहीं मिले।’
बैठक में बंगाल सीएम ममता ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा कि गुजरात, यूपी और कर्नाटक को पर्याप्त टीकें दिए जा रहे लेकिन बंगाल को आबादी के लिहाज से सबसे कम वैक्सीन मिली। ममता ने कहा कि वे केन्द्र और प्रधानमंत्री मोदी से राज्यों से भेदभाव न करें इसकी अपील करती हैं।