देहरादून: सड़क निर्माण के मोर्चे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगातार नए लक्ष्य तय कर रहे हैं। वर्ष 2020-21 में देश में रोजाना 37 किलोमीटर राजमार्ग बनाये जा रहे हैं और अब गडकरी ने ऐलान किया है कि हमारा लक्ष्य रीजन 100 किलोमीटर सड़क बनाने की गति प्राप्त करना है।
उद्योग संघ CII के एक वर्चुअल प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उत्तराखंड को लेकर बड़ी बात कही है। गडकरी ने कहा है कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क परियोजनाओं के पूरा होते ही दिल्ली से हरिद्वार और देहरादून की दूरी पांच छह घंटे की बजाय महज 2 घंटे लगा करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक साल में यह प्रोजेक्ट पूरे ही जाएंगे और उसके बाद दिल्ली दूर नहीं रहेगी।
गडकरी ने कहा कि छह महीने के अंदर दिल्ली से चंडीगढ़ की दूरी 2 घंटे में तय हो सकेगी। जबकि दिल्ली से जयपुर महज डेढ़ घंटे में पहुंच सकेंगे।
ज्ञात हो कि गडकरी ने उत्तराखंड को सड़क निर्माण के साथ साथ रोप वे और केबिल कार के लिए सहायता देने का वादा भी किया है। गडकरी के मंत्रालय ने अभी 615 करोड़ रु मंजूर किये हैं। CM धामी ने 8750 करोड़ लागत से देहरादून से टिहरी झील तक 35 किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल निर्माण का प्रस्ताव दिया है।
Less than a minute