उत्तराखंड में ओमीक्रॉन कहर, मिले 85 नए वैरिएंट संक्रमित: आज राज्य में कोरोना केस थोड़ा घटे पर देहरादून में हालात बेहद खराब, राज्य में 2682 नए पॉजीटिव, हर सौ टेस्ट में करीब 14 लोग मिल रहे पॉजीटिव
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के दैनिक मामलों में आज थोड़ी कमी रिकॉर्ड की गई है। शनिवार के 3848 कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मुकाबले आज राज्य मे 2682 नए मरीज सामने आए हैं। राज्य मे ये 328 मरीज रिकवर हुए। इसी के साथ अब एक्टिव केस 17223 हो गए हैं। राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। वहीं अब सैंपल पॉजीटिविटी रेट बढ़कर 13.71 फीसदी हो गई है। जबकि रिकवरी घटकर 91.33 फीसदी हो गई है।
उत्तराखंड में कोरोना की रफतार तो बढ़ ही रही है लेकिन अब राज्य में पॉजीटिव मरीजों में ओमीक्रॉन वैरिएंट भी मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए कुल 2255 सैंपलों में से 159 मरीजों की रिपोर्ट आ गई हैं जिनमें से 85 मरीजों में ओमीक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
राज्य के 13 जिलों में संक्रमण की बात करें तो राजधानी देहरादून मे हालात भयावह होते जा रहे हैं। रविवार को देहरादून में 1331 नए केस मिले अल्मोड़ा में 74 बागेश्वर में 71 चमोली में 35 हरिद्वार में 351 नैनीताल में 188 पौड़ी में 159 पिथौरागढ़ में 69 रुद्रप्रयाग में 13 टिहरी में 79 यूएसनगर में 281 और उत्तरकाशी में 31 नए पॉजीटिव केस मिले हैं।
जबकि राहत की बात यह है कि चंपावत में आज एक भी कोरोना पॉजीटिव केस नहीं मिला है।
The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.