News Buzzन्यूज़ 360

DM बंसल का फैसला ऑन द स्पॉट: बात-बात पर माँ-बेटे पर तमंचा तान देने वाले ITBP इंस्पेक्टर का लाइसेंस निलंबित, मुकदमा 

Share now
  • विशेषाधिकार का प्रयोग कर देहरादून डीएम ने दोषी इंस्पेक्टर पिता का शस्त्र लाईसेंस किया निलम्बित; एसएसपी को असलहा जब्त करने के हुए आदेश
  • आईटीबीपी इंस्पेक्टर बात-बात पर तान देता था बेटे-पत्नी पर पिस्तौल: प्रशासन का सख्त एक्शन; ऑन द स्पॉट लाइसेंस निलम्बित 
  • लाइसेंस का मतलब मनमर्जी की छूट नहीं जिसको जिम्मेदारी का एहसास नही, उसे तमीज सिखाना प्रशासन का दायित्वः डीएम
  • सगे बेटे व पत्नी के लिए ही खतरे का सबब बना शस्त्र; डीएम ने विशेषाधिकार प्रयोग कर मौके पर ही किया लाईसेंस निलम्बित;
  • पिता बात-बात पर तान देता है मॉ-बेटे पर बंदूक; लाइसेंस निलंबित, एसएसपी को मुकदमा दर्ज करते हुए शस्त्र थाने में जमा करवाने के निर्देश


देहरादून: देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने माँ-बेटे के लिए खतरे का सबब बने आईटीबीपी इंस्पेक्टर गुस्सैल पिता का शस्त्र लाईसेंस निरस्त कर दिया है। ज्ञात हो कि जनता दिवस में रेसकोर्स निवासी विकास घिल्डियाल ने बताया कि उसके माता-पिता में तलाक हो चुका है लेकिन आईटीबीपी इंस्पेक्टर पिता अपनी लाइसेंसी बंदूक से माँ-बेटे को डराता-धमकाता है। बेटे और माँ ने डीएम से गुहार लगाई कि उनके साथ कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है।

इसके बाद डीएम सविन बंसल ने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए गुस्सैल आईटीबीपी इंस्पेक्टर का शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया और सम्बन्धित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश कर दिया है। 

ज़ाहिर है देहरादून जिलाधिकारी के निर्णय से जहां माँ-बेटे ने राहत की सांस ली है, वहीं, शस्त्र लाईसेंस के नाम पर असलहा का दुरूपयोग करने वालों को भी प्रशासन का सख्त संदेश गया है। आरोप है कि एंग्री गनमैन बात-बात में परिजनों पर पिस्तौल तान देता था, जिस पर प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए लाईसेंस निलम्बित कर दिया है। 

जिला प्रशासन का सख्त संदेश है कि शस्त्र लाइसेंस का मतलब मनमर्जी की छूट नहीं है और अगर नियम कायदे न माने गए तो ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही तय है। सगे बेटे व पत्नी के लिए ही खतरे का सबब बन गया था शस्त्र लाईसेंस जिसे डीएम ने विशेषाधिकार प्रयोग कर मौके पर ही निलम्बित करने के आदेश दिए थे। साथ ही एसएसपी को सम्बन्धित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए शस्त्र थाने में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। 

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!