न्यूज़ 360

मोदी जानते हैं मैसेज देना! हिमाचल में चुनाव और खास ‘चोला डोरा’ ड्रेस पहनकर केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री

Share now
  • पीएम मोदी ने पहनी है खास पोशाक ‘चोला डोरा’
  • जानिए पीएम की इस खास ड्रेस के पीछे की कहानी
  • किसने गिफ्ट की पीएम मोदी को यह खास ड्रेस
YouTube player

PM Narendra Modi at Kedarnath Dham: देवभूमि में बाबा केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम की अपनी धार्मिक और विकास योजनाओं को समर्पित यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सफेद रंग की एक खास पोशाक में नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी दिल्ली से उड़कर जैसे ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट उतरते उनको खास ड्रेस में देखकर चर्चा होने लगीं। जौलीग्रांट में गवर्नर और सीएम पुष्कर सिंह धामी से लेकर कई मंत्री प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंचे लेकिन इस दौरान चर्चा पीएम मोदी की खास ड्रेस की सभी तरफ होती रही।

आइए अब पर्दा उठाते हैं कि आखिर केदारनाथ धाम में भगवान भोलेनाथ के दर्शन और फिर भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी की इस खास ड्रेस का क्या है राज?

केदारनाथ धाम में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते जिस खास ड्रेस में पीएम मोदी नजर आ रहे हैं, दरअसल वह हिमाचल प्रदेश की खास ‘चोला डोरा’ ड्रेस है और पीएम को यह गिफ्ट में मिली है। हाल में प्रधानमंत्री मोदी को यह खास ड्रेस हिमाचल प्रदेश में चुनावी दौरे के समय एक महिला द्वारा गिफ्ट की गई थी। बेहद खास हस्तकला के साथ बनाई गई यह चोला डोरा ड्रेस हिमाचल के चंबा की रहने वाली एक महिला द्वारा तैयार की गई थी।

चंबा की उक्त महिला ने पीएम को गिफ्ट में यह खास ड्रेस दी और हम केदारनाथ के ठंडे मौसम में प्रधानमंत्री ने इसे पहना है। बताते हैं कि पीएम मोदी ने महिला से वादा किया था कि वे जब भी किसी ठंडे मौसम वाली जगह जायेंगे तो उनकी इस खास ड्रेस को ही पहनेंगे और बाबा केदार के दरबार से बेहतर जगह भला और दूसरी कौनसी हो सकती थी।


प्रधानमंत्री मोदी मैसेज देने के मामले में अन्य राजनेताओं से कहीं आगे हैं। हिमाचल में विधानसभा के चुनाव की रणभेरी बाजी हुई है और वहां के खास परिधान की पहनकर पीएम मोदी ने खास मैसेज दे दिया है। वैसे भी उत्तराखंड हो या हिमाचल पहाड़ की महिलाओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर खास लगाव नजर आता है। साल के शुरू में उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के पीछे भी महिलाओं में मोदी मैजिक को सबसे अहम कारण माना गया था। अब साल 2022 के जाते जाते क्या हिमाचल की यह खास ‘चोला डोरा’ ड्रेस हिमाचल चुनाव में महिला वोटर्स को बीजेपी के पाले में लाने में मददगार साबित होती है। जाहिर है दिसंबर में आने वाले नतीजे इसका खुलासा करेंगे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!