न्यूज़ 360

‘देवभूमि मेरे कर्म व मर्म की भूमि’: पीएम मोदी ने ऋषिकेश एम्स में किया ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण, वर्चुअली मेडिकल कॉलेजों-अस्पतालों के 35 ऑक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित, मुख्यमंत्री धामी की थपथपाई पीठ

Share now

ऋषिकेश: Prime Minister Narendra Modi visits Uttarakhand पीएम मोदी ने गुरुवार के ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। पीएम वे एम्स से ही वर्चुअली देशभर के कई मेडिकल कॉलेजों व अस्पातालों में स्थापित किए गए 35 ऑक्सीजन प्लांटों का लोकार्पण भी किया। पीएम ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-AIIMS Rishikesh में जिस ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया है उसे पीएम केयर्स फंड से स्थापित किया गया है। इसी फंड से स्थापित 35 ऑक्सीजन प्लांटों का वर्चुअल लोकार्पण भी कि‍या गया।


कोरोना काल में पहली बार देवभूमि दौरे पर पहुँचे पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के निर्माण का सपना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पूरा किया था और आज विकास के हर मोर्चे पर राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की देवधरा ने मेरे जैसे अनेकों लोगों के जीवन में बदलाव लाया है और यह भूमि मेरे कर्म और मर्म की भूमि है।पीएम ने कहा यहाँ से सत्व और तत्व का नाता है, यहाँ आकर नई ऊर्जा मिलती है। अपने संबोधन में पीएम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मित्र कहकर संबोधित किया और कहा कि सीएम धामी के ऊर्जावान नेतृत्व में हेलीपॉड योजना को बढ़ावा मिल रहा है।इस मौके पर सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री ने एक सैनिक के पुत्र को प्रदेश की सेवा करने का मौका दिया है, इसके लिए वे प्रधानमंत्री के आभारी हैं।


प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन के बाद मुख्यमंत्री धामी की पीठ थपथपाई। प्रधानमंत्री ने मंच से ही देशभर के 35 पीएसए आक्सीजन प्लांट का रिमोट से बटन दबाकर लोकार्पण किया। जिसमें ऋषिकेश एम्स में स्थापित 1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता के पीएसए आक्सीजन प्लांट का भी लोकार्पण भी शामिल है।

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह करीब 11 बजे सेना के हेलीकाप्टर से एम्स ऋषिकेश के हेलीपैड पर उतरे।

पीएम मोदी के संबोधन की खास-खास बातें

आज सरकार इंतजार नहीं करती कि नागरिक उसके पास अपनी समस्याएं लेकर आएंगे तब कोई कदम उठाएंगे। सरकारी माइंडसेट और सिस्टम से इस भ्रांति को हम बाहर निकाल रहे हैं। अब सरकार नागरिक के पास जाती है: पीएम

यह हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है कि कोरोना वैक्सीन की 93 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। बहुत जल्द हम 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएंगे: पीएम मोदी

भारत ने कोविन प्लेटफार्म का निर्माण कर पूरी दुनिया को राह दिखाई है कि इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया कैसे जाता है: पीएम मोदी
सामान्य दिनों में भारत में एक दिन में 900 मीट्रिक टन, लिक्विड मेडिकल आक्सीजन का प्रोडक्शन होता था। डिमांड बढ़ते ही भारत ने मेडिकल ऑक्सीजन का प्रोडक्शन 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ाया। ये दुनिया के किसी भी देश के लिए अकल्पनीय लक्ष्य था, लेकिन भारत ने इसे हासिल करके दिखाया: पीएम मोदी
कोरोना से लड़ाई के लिए इतने कम समय में भारत ने जो सुविधाएं तैयार कीं, वो हमारे देश के सामर्थ्य को दिखाता है। सिर्फ एक टेस्टिंग लैब से करीब 3 हजार टेस्टिंग लैब्स का नेटवर्क, मास्क और किट्स के आयातक से निर्यातक बनने का सफर है: पीएम मोदी

देश के दूर-दराज वाले इलाकों में भी नए वेंटिलेटर्स की सुविधाएं दी: पीएम मोदी

मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन का तेजी से और बड़ी मात्रा में निर्माण किया। दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज टीकाकरण अभियान किया: पीएम मोदी

आज के ही दिन 20 साल पहले मुझे जनता की सेवा का एक नया दायित्व मिला था। लोगों के बीच रहकर, लोगों की सेवा करने की मेरी यात्रा तो कई दशक पहले से चल रही थी, लेकिन आज से 20 वर्ष पूर्व, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मुझे नई जिम्मेदारी मिली थी: पीएम मोदी

आज से नवरात्र का पावन पर्व भी शुरु हो रहा है। आज प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। मां शैलपुत्री, हिमालय पुत्री हैं। और आज के दिन मेरा यहां होना, यहां आकर इस मिट्टी को प्रणाम करना, हिमालय की इस धरती को प्रणाम करना, इससे बड़ा जीवन में कौन सा धन्य भाव हो सकता है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संबोधन हुआ। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री का विशेष स्नेह है। इसीलिए प्रदेश वासियों का उनसे लगाव है। पीएम हमेशा उत्तराखंड की चिंता करते हैं। उत्तराखंड को प्रधानमंत्री ने कई सौगात दी हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने देश में आक्सीजन प्लांट के निर्माण के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद व्‍यक्‍त किया।
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंडवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!