देहरादून: भाजपा चुनाव प्रभारी केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज कांग्रेस, राहुल गांधी और हरीश रावत को कंफ्यूज बताकर हमला बोला जिसके बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो0 गौरव वल्लभ ने पलटवार किया है। प्रो गौरव ने कहा कि जो पार्टी अपने पांच साल के पांच काम भी नहीं गिना पाई, उसके पांच विधायक भी नहीं जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ, आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के उत्तराखण्ड चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी प्रदेश सरकार के पांच साल के कार्यकाल के पांच काम भी नहीं गिना पाये, दूसरी तरफ कांग्रेस 10 मार्च को सरकार गठन के बाद जिस टेबल पर मुख्यमंत्री अपने पद की शपथ के हस्ताक्षर करेंगे उसी टेबल पर उत्तराखण्डी स्वाभिमान के लिए ‘‘चार धाम-चार काम’’ पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे।
भाजपा पूरी तरह कन्फ्यूज्ड पार्टी हैः गौरव वल्लभ
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पूछा कि जो पार्टी अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान अपने तीन-तीन मुख्यमंत्री बदल दें वह कन्फ्यूज्ड पार्टी नहीं है तो और क्या है? उन्होंने पूछा कि जो पार्टी पहले बिना सोचे समझे चारधाम देवस्थानम बोर्ड का गठन करें और उसके बाद लाखों तीर्थ-पुरोहितों और कांग्रेस के दबाव में उसे वापस लेने को मजबूर हो, तो वह पार्टी कन्फ्यूज्ड नहीं है तो और क्या है? प्रोफेसर गौरव ने कहा कि जिस पार्टी ने तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा में से दो मुख्यमंत्रियों को विधानसभा का चुनाव लड़ने लायक भी नहीं समझा वह कन्फ्यूज्ड नहीं है तो क्या है?
सचिन पायलट करेंगे डोर टू डोर कैंपेन, महंगाई पर जारी करेंगे श्वेत पत्र
पत्रकारों से बात करते हुए प्रो0 गौरव वल्लभ ने बताया कि सोमवार को राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट महंगाई पर एक श्वेत पत्र जारी करेंगे। सचिन पायलट कल देहरादून शहर में ‘‘डोर टू डोर’’ कैम्पन में भी हिस्सा लेंगे।
उत्तराखंड मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने पत्रकारों को बताया कि 2 फरवरी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ‘‘उत्तराखण्डी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’’ यानी कांग्रेस शपथ पत्र रिलीज करने देहरादून आएंगी। महर्षि ने कहा कि कांग्रेस शपथ पत्र रिलीज कार्यक्रम का सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली के जरिए लाइव प्रसारण किया जाएगा।