
UPDATE: पुलिस ने रात को प्रेस नोट जारी कर बताया कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई है, तलाश जारी है।
हालांकि दोपहर में सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि डेढ़ घंटे पीछा करने के बाद पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया है।

Punjab News of Amritpal Singh arrest: पंजाब पुलिस ने शनिवार को बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया। खालिस्तान समर्थक और पुलिस थाने पर हमला बोलकर अपने साथी को छुड़ाने से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी देने वाला अमृतपाल सिंह गिरफ्तार कर लिया गया है। आज पंजाब पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए वारिस पंजाब दे प्रमुख और भिंडरावाला पार्ट 2 अंदाज में खालिस्तान मुद्दे की आग को भड़काने के कोशिश कर रहे अमृतपाल और उसके 9 साथियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल और उसके साथियों की ये गिरफ्तारियां अजनाला थाने पर हमला करने को लेकर दर्ज केस में हुई हैं।
पंजाब से आई जानकारी के मुताबिक खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के छह साथियों को शनिवार दोपहर जालंधर से मोगा की ओर जाते समय दबोचा गया। एक खास ऑपरेशन के तहत जब पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के काफिले को रोककर उसे पकड़ना चाहा तो वह गाड़ी में बैठकर भाग निकला। लेकिन उसके आगे चल रही काफिले की दो गाड़ियों में मौजूद उसके साथियों को दबोच लिया गया।
जबकि पंजाब पुलिस की एक खास टीम जिसमें करीब 100 गाडियां शामिल थी, ने लगभग डेढ़ घंटे तक अमृतापाल की मर्सिडीज कार का पीछा किया और आखिरकार जालंधर के नकोदर एरिया से उसे दबोच लिया। जबकि दो लोगों को अमृतसर और एक को मोगा में उसके खेतों से गिरफ्तार किया गया।
आज अमृतपाल ने जालंधर-मोगा नेशनल हाईवे पर शाहकोट-मलसियां इलाके और बठिंडा जिले के रामपुरा फूल में अपने कार्यक्रम रखे थे। शाहकोट-मलसियां इलाके में उसके कार्यक्रम के लिए समर्थक सुबह से जुटने भी लगे थे। लेकिन जालंधर और मोगा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के जरिए अमृतपाल को साथियों समेत दबोच लिया है।
खालिस्तान की चिंगारी को भड़काने ने लगे अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब का माहौल ना बिगड़े लिहाजा प्रदेश में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इस आदेश के तहत पंजाब में रविवार दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सर्विस बंद रहेगी।
जाहिर है अमृतपाल ने जिस तरह से अजनाला थाने पर धावा बोला था उसके बाद से पंजाब पुलिस के इकबाल और प्रदेश की भगवंत मान सरकार पर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे। राजनीतिक दल जहां पंजाब को इस हाल में पहुंचाने के लिए AAP सरकार को कोस रहे थे,वहीं जिस तरह से अमृतपाल खालिस्तान के समर्थन में बयानबाजी कर रहा था उससे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े होने लगे थे। लोगों के जेहन में भिंडरावाला पार्ट 2 की तस्वीर उभरने लगी थी लिहाजा पंजाब पुलिस ने इस एक्शन को अंजाम दिया।
निहंगों का मोहाली में नंगी तलवारों के साथ प्रदर्शन, एयरपोर्ट रोड किया जाम
जैसे ही अमृतपाल की गिरफ्तारी की खबर फैली उसके तुरंत बाद इसके विरोध में चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर लगे इंसाफ मोर्चा में मौजूद लगभग 150 निहंग नंगी तलवारें और डंडे लेकर सड़क पर उतर आए। प्रदर्शनकारी अमृतपाल की रिहाई को लेकर नारेबाजी करते हुए चंडीगढ़ की तरफ बढ़ने लगे और रोके जाने पर एयरपोर्ट रोड जाम कर दी। हालांकि पंजाब पुलिस के जवानों ने इनके चारों तरफ घेरा डाल लिया है।
ज्ञात हो कि चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर इंसाफ मोर्चे में शामिल निहंगों और पुलिस के बीच 8 फरवरी को हिंसक झड़प हो गई थी जिसमें कई पुलिसवाले घायल हो गए थे।
दरअसल, खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल के खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज हैं और इनमें दो मुकदमें अमृतसर जिले के अजनाला थाने पर धावा बोलने के संबंध में हैं। ज्ञात हो कि 23 फरवरी को अपने एक साथी की गिरफ्तारी से नाराज होकर अमृतपाल ने अपने समर्थकों के साथ अजनाला थाने पर हमला बोल दिया था और साथी के लेकर चला गया था।