
Dehradun: भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के अन्तर्गत अपर निदेशक के एक रिक्त पद एवं संयुक्त निदेशक के दो रिक्त पदों पर विभागीय पदोन्नति से चयन हो गया है। विभागीय पदोन्नति के तहत संयुक्त निदेशक अनिल कुमार को अपर निदेशक के पद पर पदोन्नत कर दिया गया है। जबकि गंगाधर प्रसाद और दिनेश कुमार को उप निदेशक पद से पदोन्नत करते हुए संयुक्त निदेशक बनाया गया है।
शासन द्वारा दिनांक 20 अगस्त को पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अपर सचिव लक्ष्मण सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार खनन एवं भूतत्व विभाग में अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ दिया गया है। पदोन्नत होने वाले सभी अधिकारियों द्वारा शासन एवं विभाग का आभार व्यक्त किया गया।