Pure Politics: दिल्ली के तख्त के सबसे करीब दिखाई देने वाला दंगल शुरू हो चुका है।मल्टी कॉर्नर बैटल में सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दम भर रहीं हैं। लेकिन सूबे के सत्ता संग्राम में किंग मेकर बनने का ख्वाब लिए जेजेपी-एएसपी गठबंधन, इनेलो बीएसपी गठबंधन और आम आदमी पार्टी भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है। सवाल है कि नामांकन के आखिरी दिन जब तमाम प्रत्याशियों ने पर्चा भर दिया है, तब इस कुरुक्षेत्र में आमने सामने खड़ी सेनाओं में दिग्गजों की कौनसी तस्वीर उभर रही है, एक नज़र उस पर डालने का वक्त है क्योंकि पांच अक्टूबर की वोटिंग के बाद आठ अक्टूबर के नतीजों का आइना इसी से दिखने वाला है।
तीन लालों के लाल या हुड्डा दिखाएंगे कमाल?
कहने को 90 विधानसभा सीटों के लिहाज से हरियाणा छोटा प्रदेश है लेकिन तीन तरफ से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को घेरे पहलवानों का यह प्रदेश देश की सियासी पिच पर 1966 में अस्तित्व में आने के बाद से ही दम भी दिखाता रहा है और मौका मिले तो दिल्ली की राजनीति में धोबीपाट दांव खेल कर बड़े बड़ों को छठी का दूध भी याद दिलाने से पीछे नहीं रहता है।
इसीलिए तो कहते हैं देसा मै देस हरियाणा जित दूध दही का खाणा! यहां के ताऊ देवीलाल से लेकर बंशीलाल और भजनलाल ने प्रदेश से आगे बढ़कर देश की राजनीति में अपना असर दिखाया था। लेकिन आज हरियाणा की राजनीति तीन लालों से बहुत आगे बढ़कर एक नई करवट ले रही है। यह चुनाव इन तीन लाल के लालों के सियासी भविष्य और भूपेंद्र सिंह हुड्डा से लेकर नायब सिंह सैनी और AAP के अनुराग ढांढा जैसे चेहरों के सियासी कद का पैमाना साबित होगा।
चुनावी दंगल में कहां से ठोक रहे दिग्गज ताल ?
चुनावी कुरुक्षेत्र में दिगज्जों की बात करें तो लाडवा से सीएम नायब सिंह सैनी और गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनावी बिसात पर किस्मत आजमाने उतरे हैं। जबकि उचाना कलां से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और ऐलनाबाद से इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला और AAP के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांढा ने कलायत से चुनावी ताल ठोक दी है।
विनेश के दांव पर सबकी निगाहें
हरियाणा चुनाव की सबसे बड़ी सनसनी पहलवान विनेश फोगाट बनी हैं, जो जुलाना से कांग्रेस की टिकट पर सियासी अखाड़े में पहला मुकाबला खेलने उतरी हैं। विनेश से मुकाबले के लिए बीजेपी ने पेशे से पायलट रहे कैप्टन योगेश बैरागी पर दांव खेला है। जबकि AAP ने WWE पहलवान ‘लेडी खली’ कविता दलाल को उतारकर मुकाबला कठिन बनाने की चाल चली है।
पंचकूला से बीजेपी ने स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को उतारा है तो कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के छोटे बेटे चंद्रमोहन को टिकट दिया है। अंबाला कैंट से बीजेपी की तरफ से अनिल विज फिर उतरे हैं। कैथल से कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को टिकट दिया है। समालखा से बीजेपी ने करतार सिंह भड़ाना के बेटे मनमोहन भड़ाना को टिकट थमाया है।
उचाना कलां से जेजेपी की तरफ से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ताल ठोक रहे तो उनके सामने कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह को उतारा है। जबकि बीजेपी ने देवेंद्र अत्री और AAP ने पवन फौजी को टिकट देकर मुकाबला को चौतरफा करने का दांव खेला है।
ऐलनाबाद से इनेलो के अभय सिंह चौटाला के सामने बीजेपी ने अमीर चंद मेहता, कांग्रेस ने भारत सिंह बेनीवाल और AAP ने मनीष अरोड़ा को लड़ाया है। एक जमाने में चौधरी भजनलाल की सीट रही आदमपुर से भाजपा ने उनके पोते भव्य बिश्नोई को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने चंद्रप्रकाश को उतारा है।
नारनौंद से बीजेपी के टिकट पर कैप्टन अभिमन्यु लड़ रहे हैं जिनको कांग्रेस से जसबीर सिंह चुनौती दे रहे हैं। लोहरू सीट पर बीजेपी के जेपी दलाल का मुकाबला कांग्रेस के राजबीर सिंह फड़तिया करेंगे। भिवानी सीट कांग्रेस ने वाम दलों को दे दी है जहां से माकपा के ओमप्रकाश चुनाव लड़ रहे हैं और सामने बीजेपी से घनश्याम सर्राफ हैं।
तीन लालों में से एक लाल चौधरी बंशीलाल का अभेद किला रही तोशाम सीट पर इस बार उनका परिवार ही आमने सामने है। बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर आई किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को टिकट थमाया है तो कांग्रेस ने बंशीलाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी को उतारकर दिलचस्प बना दिया है।
रोहतक में बीजेपी के मनीष ग्रोवर के सामने कांग्रेस की तरफ से भारत भूषण बत्रा होंगे और AAP ने बिजेंद्र हुड्डा को उतारा है। झज्जर से कांग्रेस की गीता भुक्कल के सामने बीजेपी ने कप्तान बिर्धाना को उतारा है।
अहीरवाल क्षेत्र की अटेली सीट पर केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह की बेटी कुमारी आरती सिंह राव कांग्रेस कैंडिडेट अनीता यादव का मुकाबला करेंगी। महेंद्रगढ़ सीट से बीजेपी ने अस्सी के दशक से चुनाव लड़ते आ रहे बीजेपी के सबसे पुराने नेताओं में शुमार प्रोफेसर रामविलास शर्मा का पत्ता काटकर बड़े उलटफेर के तहत कंवर सिंह यादव को कांग्रेस के दिग्गज राव दान सिंह के सामने उतार दिया है। AAP ने यहां मनीष यादव को टिकट दिया है। नारनौल में ओमप्रकाश यादव का कांग्रेस के राव नरेंद्र सिंह से मुकाबला होगा। जबकि नांगल चौधरी सीट पर बीजेपी के डॉ अभय सिंह यादव को कांग्रेस की तरफ से मंजू चौधरी टक्कर देंगी। रेवाड़ी में बीजेपी ने लक्ष्मण सिंह यादव को कांग्रेस के चिरंजीव राव के सामने उतार दिया है। बादशाहपुर में बीजेपी ने राव नरबीर सिंह और कांग्रेस ने वर्धन यादव को उतारा है।
नूंह में कांग्रेस के आफताब अहमद का बीजेपी के संजय सिंह मुकाबला करेंगे। बीजेपी ने फिरोजपुर झिरका में नसीम अहमद और पुन्हाना में ऐजाज खान यानी दो मुस्लिम चेहरे उतार सबको चौंकाया है। बीजेपी में यह बदलाव हरियाणा में पार्टी के सामने की चुनौतियों का अहसास भी करा देता है।
होडल सुरक्षित सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का मुकाबला बीजेपी के हरिंदर सिंह रामरत्न से होगा। फरीदाबाद एनआईटी सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट नीरज शर्मा का मुकाबला बीजेपी के सतीश फागना से होगा। यहां AAP ने रवि डागर को उतारा है।