देहरादून: 45 वर्षीय खटीमा से दो बार के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने रविवार शाम 5:13 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। नए मुख्यमंत्री के साथ पुरानी मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों ने भी शपथ ली। चौथी विधानसभा में पुष्कर सिंह धामी त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत के बाद मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले तीसरे नेता बन गए हैं। इससे पहले 115 दिन के छोटे से कार्यकाल के बाद तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर पुष्कर सिंह धामी का मार्ग प्रशस्त किया।
शनिवार तीन जुलाई को जैसे ही पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता घोषित किया गया उसके बाद सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत से लेकर यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल से लेकर बिशन सिंह चुफाल जैसे नेताओं की नाराजगी की खबरें उड़ने लगी। महाराज कहां तो सीएम बनने की दौड़ में थे और कहां जूनियर विधायक के बाद शपथ लेने को बीजेपी में हो रही अपनी बेक़द्री से आहत थे। यही हालत हरक सिंह रावत और दूसरे नाराज वरिष्ठ विधायकों की थी। लेकिन गृहमंत्री अमित शाह के एक फ़ोन कॉल ने ऑल इज वेल कर डाला फिलहाल को लिए।
बहरहाल 11वें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने किस तरह की चुनौतियों का पहाड़ है उसका अहसास शपथग्रहण से पहले ही दिखे ट्रेलर से हो गया होगा। यानी पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त!