न्यूज़ 360

बांग्लादेश को याद कर बाइस बैटल में मोदी को मात देंगे रागा! प्रधानमंत्री मोदी की 4 दिसंबर की महारैली का जवाब देने 16 को सैनिक सम्मान रैली में देवभूमि पहुंच रहे राहुल गांधी

Share now

देहरादून Modi vs Rahul: 2022 के देवभूमि दंगल को लेकर भाजपाई चुनाव प्रचार को धार देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिसंबर शनिवार को देहरादून के परेड मैदान में महारैली करने पहुंच रहे हैं। 18 हजार करोड़ की डेढ़ दर्जन योजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के जरिए जहां मोदी विकास के मोर्चे पर प्रदेश को डबल इंजन सरकार की तरफ से सौगात देंगे, वहीं, बकौल भाजपा रणनीतिकारों के सवा लाख की भीड़ के बहाने चुनावी कैंपेन को धार देकर जाएंगे। लेकिन अब कांग्रेस ने भी कमर कस ली है प्रधानमंत्री मोदी का जवाब देने की। राहुल गांधी मोदी की चार की रैली का जवाब 16 को देने देवभूमि पहुँचेंगे। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 16 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर आएंगे और प्रदेश कांग्रेस की ओर से होने वाली सैन्य सम्मान सभा में शिरकत करेंगे।

शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि बांग्लादेश के गठन के 50 साल पूरे हो रहे हैं। गोदियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के साहसिक नेतृत्व की बदौलत पाकिस्तान से टूटकर बांग्लादेश गठन मुमकिन हो सका था। कांग्रेस इंदिरा गांधी को याद करते हुए बांग्लादेश गठन के बहाने सैन्य सम्मान समारोह आयोजित कर रही है और इस कड़ी में देहरादून में अंतिम सैन्य सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। राहुल गांधी सैन्य सम्मान समारोह में शिरकत के जरिए जहां पहाड़ के फौजी वोटर को लुभाने की कोशिश करेंगे, वहीं देवभूमि में लगातार हो रहे प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह और भाजपा केन्द्रीय नेताओं के दौरों का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

जाहिर है बांग्लादेश का निर्माण भारतीय सैन्य ताकत और इंदिरा गांधी के फ़ौलादी नेतृत्व क्षमता का जीवट उदाहरण है जिसके बाद से हमेशा-हमेशा के लिए पाकिस्तान भारत के मुकाबले में पंगू हो गया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे उदाहरणों से खुद की मजबूत छवि प्रोजेक्ट करने की कोशिश की है और 2019 के लोकसभा चुनाव में इसका बड़ा पॉलिटिकल बेनेफिट भी भाजपा को मिला। अब जब बांग्लादेश गठन 50 साल पूरे हो रहे हैं तब कांग्रेस इस मौके पर इंदिरा गांधी को याद कर सैन्य पराक्रम को सैल्यूट कर रही है जिसका मकसद सियासी मोर्चे पर विरोधियों के आरोपों का जवाब देना भी है।


सवाल है कि क्या सैन्यधाम देवभूमि के चुनावी दंगल में प्रधानमंत्री मोदी वर्सेस राहुल गांधी जंग में कांग्रेस को भाजपा पर बढ़त मिलेगी!

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!