मुंबई: दुनिया के सबसे सस्ते फ़ोन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की 44 वीं एनुअल जनरल मीट में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसका ऐलान कर दिया है। रिलायंस जियो और गूगल की पार्टनरशिप में नया स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट बनकर तैयार हो रहा है। ये नया स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड टेक्नोलॉजी आधारित होगा जिसका ऑपरेटिंग सिस्टम जियो और गूगल ने मिलकर तैयार किया है।
मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि नया स्मार्टफ़ोन आम आदमी की जेब को ज़ेहन में रखकर बनाया गया है। जियो और गूगल इस किफ़ायती स्मार्टफ़ोन को 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के मौके पर बिक्री के लिए बाज़ार में उतार देंगे। आज मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का मक़सद देश को 2G से मुक्त और 5G युक्त बनाना है।
जाहिर है मुकेश अंबानी ने अपने इस नए स्मार्टफ़ोन को यूँ ही नहीं दुनिया का सबसे किफ़ायती स्मार्टफ़ोन कहा है। इसके पीछे जियो और गूगल की तकनीक व पॉवर का सम्मिश्रण है। जाहिर आज भी देश के 30 करोड़ मोबाइल यूज़र 2G मोबाइल सेट पर निर्भर हैं और उन्हीं को टारगेट करके उतारा जा रहा ये जियोफोन नेक्स्ट गेम चेंजर साबित हो सकता है।
Less than a minute