रुद्रप्रयाग के ट्रैंचिंग ग्राउंड में भीषण आग से पूरे क्षेत्र में फैल रहा धुएँ से प्रदूषण। अलकनंदा नंदी के किनारे राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ धुएँ का ये गुबार पर्यावरण को लेकर हमारी संजीदगी के दावों को भी धुआं में उड़ा दे रहा है! मगर सवाल है कि सत्ता में बैठा कोई ‘माननीय’ ज़हमत उठायेगा कि आखिर रूद्रप्रयाग नगर पालिका में ऐसे कूड़ा चलाया जाएगा तो फिर कैसे पहाड़ प्रदूषण से मुक्त रह पाएंगे! धुएँ का ग़ुबार देखकर एनएच पर रूककर भुवन रावत ने बनाई ये तस्वीरें, आप भी देखिए
Less than a minute