देहरादून: सचिवालय संघ की लम्बित मांगों के सम्बन्ध में दिनांक 28 सितंबर को अपरान्ह 4 बजे सम्पन्न बैठक में बनी सहमति से इतर कायर्वृत्त निर्गत करने से कार्मिकों में उबाल है। साथ ही कायर्वृत्त में इंगित शब्दावली संघहित में न होने एवं सक्षम अधिकारियों द्वारा बैठक में व्यक्त सहमति का उल्लेख न करने तथा सकारात्मक निर्णय लिये जाने के आश्वासन को पूर्ण न कर पाने के कारण संघ द्वारा 29-30 सितंबर एवं एक अक्तूबर के चरणबद्ध कार्यक्रम को कार्यकारिणी की सहमति से कायर्वृत्त की प्राप्ति तक स्थगित रखा गया था। लेकिन इस सबके बावजूद सक्षम अधिकारियों द्वारा संघ की मांगों के प्रति कोई स्पष्ट निर्णय न लिये जाने के दृष्टिगत सचिवालय संघ ने 4 अक्तूबर से अपना पूर्व निर्धारित चरणबद्ध कायर्क्रम यथावत संचालित करने का निर्णय लिया गया है, जो निम्नवत हैः-
दिनांक 04.10.2021 व 05.10.2021प्रातः 11.00-1.00 बजे तक 02 घण्टे का कार्य बहिष्कार।
दिनांक 06.10.2021 व 07.10.2021प्रातः 11.00-03.00 बजे तक 04 घण्टे का कार्य बहिष्कार।
दिनांक 08.10.2021संघ के सभी सदस्य सम्पूर्ण कार्य दिवस में अपनी जायज मांगों के समर्थन में प्रतीकात्मक विरोध के अन्तर्गत अपने सरकारी सी0यू0जी0 नम्बर को स्विच आफ रखेगें।
दिनांक 08.10.2021सांय 04.30 बजे सचिवालय संघ अपने सभी संवर्गीय संघों के पदाधिकारियों के साथ अग्रेत्तर आंदोलनात्मक रणनीति पर बैठक करेगा।
दिनांक 11.10.2021अपरान्ह् 03.00 बजे ए0टी0एम0 चौक पर आम सभा बैठक का आयोजन कर सभी सदस्यगणों की सवर्सम्मति से अनिश्चितकालीन हड़ताल आदि की तिथि की घोषणा।
सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी व महासचिव विमल जोशी द्वारा सचिवालय के समस्त सदस्यों को उपरोक्तानुसार निर्धारित कायर्क्रम में शत-प्रतिशत सहयोग प्रदान करते हुए चरणबद्ध कायर्क्रम को सफल बनाने हेतु कहा गया है। साथ ही निगरानी सचल दल को सभी कार्यालय कक्षों में जाकर इसकी समीक्षा करने तथा इसकी सूचना संघ की कार्यकारिणी को देने की अपेक्षा की गयी है।
दीपक जोशी अध्यक्ष सचिवालय संघ