Dehradun: पॉलीहाउस मामले की तपिश से अभी उत्तराखण्ड के पर्यटन, पीडब्ल्यूडी और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज को जब तब विपक्ष के आरोपों के चलते झुलसना पड़ता है लेकिन हितों के टकराव के नये मामले ने एक बाद फिर सतपाल महाराज को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
सतपाल महाराज ख़ुद 2017 से उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री हैं और पर्यटन प्रदेश बनने का उत्तराखण्ड का सपना महाराज परिवार के चलते करीब करीब दम तोड़ चुका है। लेकिन अब महाराज परिवार टिहरी झील में भविष्य में चलाये जाने वाले क्रूज बोट और याट बोट के टेंडर को हासिल करने के लिए खुलकर मैदान में उतर चुका है। मंत्री महाराज के पुत्र सुयेश रावत ने टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण द्वारा निकाले गये टेंडर में पार्टिसिपेशन को लेकर ताल ठोक दी है। इसी लेकर उन पर हितों के टकराव का आरोप भी लग रहा है।
आइये जानते हैं इस वीडियो में पूरा मामला