Gairsain: उत्तराखण्ड के विधायकों के वेतन-भत्ते सुविधाएं बढ़ेंगी और देश के मेदांता जैसे टॉप के हॉस्पिटलों में ही नहीं अब सरकारी खर्चे पर विदेश जाकर मुफ़्त इलाज भी करा पायेंगे। बढ़ी हुई सुविधाओं का लाभ विधायकों और मंत्रियों के साथ साथ पूर्व विधायकों को भी मिलेगा। यह सब 2022 में बनी तदर्थ रिपोर्ट की सिफ़ारिशों के आधार पर आये बिल के माध्यम से सरकार करेगी।
इसके तहत वेतन भत्तों में वृद्धि के अलावा सरकारी कार्मिकों की तरह गोल्डन कार्ड के ज़रिए कैशलेस इलाज सुविधा तथा एम्स की सिफ़ारिश हुई तो विधायक तथा पूर्व विधायक सरकारी खर्च पर विदेश जाकर मुफ़्त इलाज करा सकेंगे।