
सावन में लाखामण्डल में लगती है शिवभक्तों की भीड़, युधिष्ठिर ने जहां की थी तपस्या। देहरादून जिले के चकराता ब्लॉक में लाखामण्डल ग्राम के प्राचीन शिव मंदिर में लगती है साल भर शिव भक्तों की भीड़ लेकिन सावन के महीने में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना का है ख़ास महत्व। पौराणिक आख्यानों के अनुसार यहाँ धर्मराज युधिष्ठिर ने यमुना तट पर भगवान शिव की तपस्या कर सवा लाख शिवलिंग की स्थापना की थी।