दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों ने फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है. पिछले चौबीस घंटे में रिकॉर्ड 4.14 नए संक्रमित मिले जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पिछले एक हफ्ते में ये तीसरा मौका है जब कोविड के नए मामले चार लाख के पार गए. इससे पहले 30 अप्रैल को 4.02 लाख और पांच मई को 4.12 लाख कोविड पॉज़ीटिव मिले थे.
हर गुज़रते दिन कोविड की दूसरी लहर नया पीक छू रही है. इस दौरान 3920 मरीजों की मौत भी हो गई. पिछले दस दिनों में देश मे लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता गया है. पिछले दस दिनों में हर दिन तीन हजार पार और कुल 36,110 मरीजों की मौत हुई यानी देश मे हर घंटे 150 लोगों ने दम तोड़ा.
कोरोना की दूसरी लहर ऐसा कहर बरपा रही है कि एक्टिव मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. फिलहाल देश में 36.44 लाख एक्टिव केस हो चुके हैं और हफ्तेभर में इसमें 3.80 लाख नए मरीज जुड़े हैं.
कोरोना ट्रैकर:
24 घंटों में नए केस मिले: 4.14 लाख
24 घंटों में मौतें: 3920
24 घंटों में ठीक हुए: 3.28 लाख
देश मे कुल संक्रमित हुए: 2.14 करोड़
अब तक ठीक होने वाले: 1.76 करोड़
अब तक हुई मौतें: 2.34 लाख
एक्टिव केस: 36.44 लाख
Less than a minute