न्यूज़ 360

Sikkim Avalanche, 6 dead: सिक्किम की राजधानी गंगटोक में एवलांच, 6 टूरिस्ट की मौत, 150 लोगों के दबे होने की आशंका

Share now

Sikkim Avalanche News: सिक्किम से हिमस्खलन की खबर आ रही है।सिक्किम की राजधानी गंगटोक में हुए हिमस्खलन में 6 पर्यटकों की मौत हो गई है। जबकि करीब 150 लोगों के बर्फ में फंसे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि एवलांच में मरने वालों में चार पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है।

बताया जा रहा है कि एवलांच की घटना दोपहर करीब 12:20 बजे गंगटोक को नाथुला दर्रे से जोड़ने वाले जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर हुई है।

स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक जहां अवलांच का हादसा हुआ, वहां जाने के लिए पास जारी होता है। जहां से पास जारी होता है वहां से 13 मील तक आगे जाने की परमिशन रहती है। बताया जा रहा है कि सैलानी 15 मील तक चले गए थे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!