देहरादून: आजकल लगभग पूरे देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर खुदाई हो रही है। अनेक स्थानों पर आधे-अधूरे काम छोड़कर नये स्थानों पर काम शुरू कर दिया जाता है। कोई उचित कार्ययोजना न होने से एक ही स्थान पर एक ही कार्य कई बार। कई वर्ष से सभी प्रकार के तारों को भूमिगत करने की बात कही जाती रही है लेकिन हुए नहीं हैं। राजपुर रोड के एक ओर इसका प्रावधान किया भी लेकिन बिना तारों को भूमिगत किये उसपर फुटपाथ बनाया जा रहा है।
इसी प्रकार जल संस्थान के सामने महीनों पहले राष्ट्रीय ध्वज के लिये स्तम्भ लगा दिया जो अब फुटपाथ के आगे सड़क पर आ रहा है। अब उसको हटाने में जनधन की बर्बादी, आसपास तारों का इतना मक्कड़जाल कि देखकर ही डर लगे।
जिस धीमी गति से कार्य हो रहा है उससे नही लगता कि कार्य दो वर्ष में भी पूरे हो जाये!
हमारी सरकार/संबंधित विभागों से माँग है कि समन्वय के साथ कार्ययोजना बनाते हुये कार्य किया जाये जिससे कम समय और कम खर्च पर कार्य करें
यश वीर आर्य, संयोजक
जागरूक बनो आवाज उठाओ