
UTTARAKHAND WEATHER: जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तराखंड और लद्दाख से लेकर हिमाचल तक जमकर बर्फ गिर रही है। पहाड़ी इलाके और रास्ते सफेद चादर से ढक गए हैं…। पहले ही माइनस में पहुंच चुका पारा और ज्यादा लुढ़क गया है और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों में ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। जब पहाड़ों में बारिश, बर्फबारी होगी तो इसका असर मैदानी क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप और दिखाई देगा।
शुक्रवार को भू धंसाव संकट के बीच जोशीमठ में भारी बर्फबारी हुई है जिसके पूरे क्षेत्र ने मानो सफेद चादर ओढ़ ली हो। वहीं देहरादून और आसपास के इलाकों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है।