Sonali Phogat Death Mystery, PM report ‘multiple blunt foce injuries’! सोनाली फोगाट के प्लान्ड मर्डर को हार्ट अटैक से हुई मौत बताने का हरियाणा BJP नेता और टिक-टॉक स्टार के PA सुधीर सांगवान का प्लान फेल होता दिख रहा है। गोवा पुलिस पहले ही सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर चुकी है। अब सोनाली फोगाट के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के खुलासे के बाद परिवार द्वारा सांगवान और सुखविंदर पर लगाए हत्या के आरोप में दम नजर आने लगा है।
दरअसल, 23 मार्च को गोवा में सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो जाती है और उसका पीए सुधीर सांगवान परिवार को सुबह आठ बजे फोन कर बताता है कि सोनाली की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उसके बाद सोनाली फोगाट के छोटे भाई रिंकू ढाका ने सांगवान पर रेप करने और फिर उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए हत्या का संदेह जताया था।
इसके बाद गुरुवार को सोनाली फोगाट की मौत से जुड़े मामले में गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर को मर्डर का आरोपी बनाया गया है।
आज ही दोपहर सोनाली के शव का गोवा में पोस्टमॉर्टम किया गया जिसमें कई अहम ख़ुलासे हुए हैं। सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम होने के बाद सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत FIR दर्ज की गई।
चार घंटे तक चले पोस्टमॉर्टम के बाद आई PM रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर कई ‘ब्लंट कट’ यानी ‘गुम चोट’ होने का जिक्र किया गया है।अभी यह साफ नहीं हो सका है कि भाजपा नेता फोगाट के शरीर पर ये गुम चोट लाठी-डंडे से मारी गई या लात-घूंसों से लेकिन यह साफ हो गया है कि सोनाली के साथ 22-23 अगस्त की रात गोवा में ज़रूर ऐसा कुछ हुआ जिससे उसकी जान चली गई।