दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबियत अचानक बिगड़ गयी है। कोरोना संक्रमित कांग्रेस अध्यक्ष को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर बताया है कि कोरोना संबधी दिक्कतों के चलते आज सोनिया गांधी को गंगाराम अस्पताल भर्ती कराया गया है।
ज्ञात हो कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उदयपुर चिंतन शिविर से दिल्ली लौटने के बाद कोरोना पॉज़िटिव हो गयी थी और अभी तक उनकी कोविड निगेटिव रिपोर्ट नहीं आई है। सुरजेवाला ने जानकारी दी है कि सोनिया गांधी की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED ने नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए समन भेजा हुआ है। उन्हें पहले 8 जून को पेश होने को कहा गया था लेकिन सोनिया गांधी के कोरोना पॉज़िटिव होने के चलते 23 जून को पेश होने को कहा गया है। जबकि राहुल गांधी को 13 जून को ED के सामने पेश होना है। हालांकि कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और राजनीतिक विद्वेष का आरोप लगाते हुए देशभर में आज विरोध दर्ज कराया है।