न्यूज़ 360

SOP जारी: सोमवार से खुल रहे उत्तराखंड के पांच हजार से ज्यादा जूनियर हाईस्कूल

Share now

देहरादून: उत्तराखंड में 16 अगस्त से पांच हजार से अधिक सरकारी और प्राइवेट जूनियर हाईस्कूल खुल रहे हैं। विभाग के अनुसार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल खोलने के लिए सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं और स्कूलों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने को भी कहा गया है।

दरअसल, प्रदेश में पांच हजार से अधिक सरकारी, सहायता प्राप्त एवं प्राइवेट स्कूल हैं। सरकार ने पहले इन स्कूलों को दो अगस्त से खोलने के आदेश दिए थे लेकिन बाद में 16 अगस्त से इन स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया था। विभाग ने दो अगस्त से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला था। अब सभी जूनियर हाईस्कूलों को खोला जा रहा है लेकिन अभी भी प्राथमिक विद्यालय नहीं खुलेंगे।

SOP जारी

स्कूल खोलने को लेकर सरकार की तरफ से एसओपी जारी
अगर बिना मास्क छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंच जाते हैं तो उनके लिए स्कूल को मास्क की व्यवस्था करनी होगी।

स्कूल खुलने के दौरान सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
स्कूलों के खुलने से पहले सभी स्कूलों को सैनिटाइज किया जाएगा।

प्रदेश में हैं 5452 जूनियर हाईस्कूल
प्रदेश में 2618 सरकारी जूनियर हाईस्कूल हैं।
206 सहायता प्राप्त, 12 अन्य सरकारी स्कूल हैं।
जबकि राज्य में 2616 निजी स्कूल हैं।

उत्तराखंड में 16 अगस्त से खुलने जा रहे जूनियर हाईस्कूलों में सैनिटाइजर, मास्क आदि के लिए करीब 26 लाख रुपये का बजट जारी

स्कूलों की भोजनमाताओं को एप्रेन, हेड कवर और दस्ताने भी दिए जाएंगे।

छठी से आठवीं के 5234 स्कूलों में से 4156 के लिए सरकार ने विशेष कोविड बजट जारी किया।

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इसके आदेश किए।

राज्य में 16 से 25 छात्र संख्या के स्कूल 961 हैं, जबकि 26 से 50 छात्र संख्या वाले 1549 स्कूल, 51 से 100 छात्र संख्या वाले 1076 स्कूल, 100 से 200 तक छात्र संख्या वाले 429 स्कूल और 201 से ज्यादा छात्र वाले 141 स्कूल हैं।

इन स्कूलों को छात्र संख्या के अनुसार 400 से एक हजार रुपये की विशेष ग्रांट दी गई है।

प्रथम चरण में दो अगस्त से नौवीं से 12 वीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे।

अब दूसरे चरण में बाकी जूनियर स्कूलों को खोला जा रहा है।

कोविड संक्रमण को देखते हुए विभाग पहले ही एसओपी जारी कर चुका है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!