UKSSSC Paper Leak Scam: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने के मामले में आज एसटीएफ ने 29वीं गिरफ्तारी की है। उत्तराखंड एसटीएफ ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ,लोहाघाट (Government Primary School, Lohaghat) में बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया है। कभी पीसीओ चलाने का काम करने वाला बलवंत जब यूपी के नकल माफिया शशिकांत के संपर्क में आया तो इस खेल में बड़ा खिलाड़ी बन गया। देखते ही देखते वह खुद राजकीय प्राथमिक स्कूल लोहाघाट में शिक्षक बन गया और फिर नकल माफिया शशिकांत के साथ मिलकर पेपर लीक कराने के गैर कानूनी धंधे में उतर गया। नकल माफिया शशिकांत के राइट हैंड के तौर पर बलवंत ने UKSSSC Paper Leak कांड में खूब पैसा बंटोरा है।
आरोप है कि बलवंत सिंह रौतेला ने यूपी के नकल माफिया के साथ मिलकर कुमाऊं के दो रिजॉर्ट में करीब 40-50 छात्रों को इकठ्ठा कर उन्हें परीक्षा से पहले ही पेपर लीक कर दे दिया था। एसटीएफ ने इस रिजॉर्ट में छात्रों को पेपर लीक कर नकल कराने वाले रैकेट के खिलाफ गहन छानबीन कर तमाम पुख्ता सबूत जुटा लिए हैं। इस कांड के अधिकतर अभ्यर्थी भी चिन्हित कर लिए गए हैं।
उत्तराखंड एसटीएफ के अनुसार परीक्षा से पहले रिजॉर्ट में रुके अधिकांश छात्रों को चिन्हित कर लिया गया है।