न्यूज़ 360

Super सियासी सैटर्डे: 22 बैटल का चुनावी पारा गरमाने आ रहे अमित शाह, दून के बन्नू स्कूल में बड़ी रैली, जाएंगे शांतिकुंज, संतों से भी मुलाकात, धामी की धमक व पार्टी की नब्ज परख जाएंगे

Share now

देहरादून/ हरिद्वार: शनिवार सियासत का सुपर सैटर्डे साबित होने जा रहा है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर पहुंच रहे हैं । 2022 की चुनावी जंग में अब बहुत कम वक्त बचा है। सत्ताधारी बीजेपी के चुनाव अभियान को नई धार देने के साथ-साथ सूबे का सियासी पारा गरमाने अमित शाह पहुँच रहे हैं। शाह न केवल हरिद्वार में साधु-संतों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद व फीडबैक लेंगे बल्कि बन्नू स्कूल में बड़ी रैली में भीड़ का जोश देखकर धामी की धमक को भी परख जाएंगे। बीजेपी के चुनाव अभियान को धार देने आ रहे अमित शाह बन्नू स्कूल मैदान में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे और मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ भी करेंगे।

दरअसल, दो दिन की मूसलाधार बारिश के चलते सूबे के कुमाऊं मंडल में आई आपदा का हवाई सर्वे करने आए अमित शाह शनिवार को चुनावी बिगुल फूंक जाएंगे। बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि शाह की रैली में एक लाख से ज्यादा संख्या में लोग जुटेंगे और इसके लिए देहरादून नगर निगम के हर वार्ड से 1000 लोगों को लाया जाएगा। इस दौरे में शाह न केवल नए सीएम पुष्कर सिंह धामी की धमक परखेंगे बल्कि जमीनी हालात कितने बीजेपी के पक्ष में हैं, यह भी जान जाएंगे। शाह शनिवार सुबह 10:30 बजे जौलीग्रांट पहुँचेंगे। यहाँ से गृहमंत्री अमित शाह बन्नू स्कूल मैदान में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे।


अमित शाह हरिद्वार में शांतिकुंज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और साधु-संतों से आशीर्वाद भी लेंगे। दरअसल शाह अपने इस दौरे में जहां पहाड़ पॉलिटिक्स में 2022 के चुनाव के मद्देनज़र बन रहे समीकरणों का फीडबैक लेंगे, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुर्सी पर क़ाबिज़ होने के बाद बीजेपी को लेकर किस तरह का सकारात्मक माहौल बना है इसकी परख भी गृहमंत्री करने आ रहे हैं।

खास तौर पर जिस तरह से दलित चेहरे यशपाल आर्य व उनके पुत्र संजीव आर्य ने कांग्रेस में घर वापसी कर ली है और कुछ कांग्रेसी गोत्र के भाजपाई नेता जिनमें मंत्री-विधायक शामिल हैं, रंग बदलते दिख रहे उन पर भी शाह की नजर रहेगी। माना जा रहा है कि इन नेताओं के साथ अमित शाह की वार्ता हो सकती है और कुछेक की लगातार की जा रही बयानबाज़ी पर क्लास भी लग सकती है। जबकि आपदा के बाद सीएम धामी की मेहनत पर केन्द्रीय गृहमंत्री फिर मुहर लगा सकते हैं।

दूसरी तरफ़ शाह के दौरे से पहले ही कांग्रेस आक्रामक होकर बीजेपी पर निशाना साध रही है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने गृहमंत्री अमित शाह को सियासी सैलानी बताकर कटाक्ष किया है। गोदियाल ने कहा कि शाह को आपदा के ज़ख़्मों पर पैकेज देकर मरहम लगानी चाहिए थी लेकिन वे राजनीतिक मकसद से देवभूमि दौरे पर पहुंच रहे हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!