न्यूज़ 360

पति था फ़ौज में सास बन रही थी अफ़ेयर में बाधा, प्रेमी से मंगवाया ज़हरीला सांप और डसवाकर हत्या कर डाली, सुप्रीम कोर्ट ने कहा ये ख़तरनाक चलन

Share now

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐसे आरोपी को जमानत देने से मना कर दिया जिसपर विवाहिता प्रेमिका से मिलकर उसकी सास को ज़हरीले सांप से डसवाकर हत्या करने का आरोप है। दरअसल बुधवार को चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस हीमा कोहली की बेंच ने राजस्थान से जुड़े एक मामले में एक आरोपी को ज़मानत देने से साफ इंकार कर दिया। अलबत्ता सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्य कांत ने सांप से कटवाकर हत्या के नए चलन पर गहरी चिंता जाहिर की।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस सूर्य साथ ने कहा, ”यह एक नए तरह का चलन है कि लोग सपेरों से जहरीले सांप खरीद लाते हैं और इससे डसवाकर किसी की हत्या कर देते हैं। यह राजस्थान में आम हो चला है।” कोर्ट की इस चिन्ता पर आरोपी के वकील ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कोई सीधा सबूत नहीं है।

दरअसल आरोप है कि कृष्ण कुमार मुख्य आरोपी के साथ सपेरे के पास गया था और दोस्त मिलकर 10 हजार रुपए में एक ज़हरीला सांप खरीदकर लाए थे। आरोपी के वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल नहीं जानता था कि उसका दोस्त सांप या जहर क्यों खरीद रहा है क्योंकि उसे यही बताया गया था कि चिकित्सा कारणों से इसकी जरूरत है। वकील ने दलील दी की उनका क्लाइंट महिला के घर सांप के साथ नहीं गया था। उन्होंने कहा कि आरोपी इंजीनियरिंग का स्टूडेंट है और उसके भविष्य को ध्यान में रखकर जमानत दे दी जाए। लेकिन कोर्ट ने गहरी चिन्ता जाहिर करते जमानत देने से इंकार कर दिया।

ज्ञात हो कि यह घटना 2019 में उस समय सुर्खियों में आई थी, जब खबर आई कि राजस्थान में एक महिला की सांप काटने से मौत हो गई लेकिन परिवार ने आरोप लगाया था कि उनकी बहू ने ही अपनी सास को सांप से डसवाकर उसकी हत्या कर दी। परिवार का आरोप था कि बहू अल्पना का एक मनीष नाम के लड़के से अफेयर चल रहा था। अल्पना अपनी सास सुबोध देवी के साथ रहती थी और उसके पति और देवर सेना में थे जबकि ससुर भी कामकाज के सिलसिले में घर से बाहर रहते थे। लेकिन सास को जब बहू के अवैध संबंधों की भनक लगी तो वह रास्ते का काँटा बन गई जिसे हटाने के लिए बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ऐसी ख़ौफ़नाक साज़िश रची।

दरअसल सचिन नामक युवक की 12 दिसंबर 2018 को अल्पना से शादी हुई थी और बहू के संबंध किसी मनीष नामक युवक से बन गए । लेकिन सास सुबोध देवी जब बहू के अफेयर में बाधा बनी तो अल्पना और मनीष ने सांप से डसवाकर हत्या की खौफनाक योजना बना डाली ताकि उनका भांडा न फूटे। साज़िश के तहत सपेरों से सांप खरीदा गया और फिर उसे घर में छोड़ा गया। 2 जून 2019 को सुबोध देवी की सांप काटने से मौत हो गई लेकिन डेढ़ महीने बाद अल्पना के ससुर ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बहू अल्पना और उसके प्रेमी मनीष के फोन नंबर दिए। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार 2 जून को घटना के दिन दोनों के बीच 124 बार बातचीत हुई थी। अल्पना और कृष्णा के बीच 19 बार बातचीत हुई थी। पुलिस ने अल्पना, मनीष और उनके दोस्त कृष्णा कुमार को 4 जनवरी 2020 को गिरफ्तार कर लिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने मनीष और अल्पना का इस जहरीली साज़िश में साथ देने के लिए कृष्णा कुमार को जमानत देने से इंकार कर दिया है और सांप ये डसवाकर हत्या को ख़तरनाक चलन करार दिया है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!