देहरादून: सीएम तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार रात्रि पौने 10 बजे प्रेस कॉंफ़्रेंस कर चौंकाने वाला दांव खेला। माना जा रहा था कि वे अपने इस्तीफे का ऐलान करेंगे लेकिन सीएम तीरथ ने प्रेस कॉंफ़्रेंस में आकर अपनी 115 दिन के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और कुछ घोषणाएँ की।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपनी सरकार की उपलब्धियों के तौर पर कोविड को लेकर 2 हजार करोड़ के राहत पैकेज को गिनाया। सीएम तीरथ ने कहा कि उनके कार्यकाल में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा हुए और 22 हज़ार नौकरियों का रास्ता खोला। सीएम ने कहा कि उन्होंने 11वीं और 12वीं के छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट दिए और 12वीं तक के बच्चों को किताबें दी जाएँगी।
हालाँकि सीएम तीरथ कब इस्तीफा दें इसे लेकर सेफ हाउस में सीएम अपने क़रीबियों जिनमें कई मंत्री और विधायक शामिल हैं, उनके साथ मंथन कर रहे हैं। एक पक्ष की राय है कि आज रात्रि ही सीएम तीरथ इस्तीफा दे दें जबकि टीम तीरथ में दीसरी राय यह बन रही कि कल विधायक दल बैठक के बाद नया चेहरा तय होने की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ही इस्तीफा दिया जाए। ग़ौरतलब है कि शनिवार को दोपहर बाद 3 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें नये नेता सदन यानी मुख्यमंत्री पर फैसला होगा।