न्यूज़ 360

जाते-जाते सीएम तीरथ रावत गिनाने आए अपने काम: 115 दिन में दिया 2 हजार करोड़ रु का कोविड पैकेज, 22 हजार नौकरियों का खोला रास्ता, इस्तीफा!, ऑब्ज़र्वर

Share now

देहरादून: सीएम तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार रात्रि पौने 10 बजे प्रेस कॉंफ़्रेंस कर चौंकाने वाला दांव खेला। माना जा रहा था कि वे अपने इस्तीफे का ऐलान करेंगे लेकिन सीएम तीरथ ने प्रेस कॉंफ़्रेंस में आकर अपनी 115 दिन के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और कुछ घोषणाएँ की।


सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपनी सरकार की उपलब्धियों के तौर पर कोविड को लेकर 2 हजार करोड़ के राहत पैकेज को गिनाया। सीएम तीरथ ने कहा कि उनके कार्यकाल में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा हुए और 22 हज़ार नौकरियों का रास्ता खोला। सीएम ने कहा कि उन्होंने 11वीं और 12वीं के छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट दिए और 12वीं तक के बच्चों को किताबें दी जाएँगी।

हालाँकि सीएम तीरथ कब इस्तीफा दें इसे लेकर सेफ हाउस में सीएम अपने क़रीबियों जिनमें कई मंत्री और विधायक शामिल हैं, उनके साथ मंथन कर रहे हैं। एक पक्ष की राय है कि आज रात्रि ही सीएम तीरथ इस्तीफा दे दें जबकि टीम तीरथ में दीसरी राय यह बन रही कि कल विधायक दल बैठक के बाद नया चेहरा तय होने की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ही इस्तीफा दिया जाए। ग़ौरतलब है कि शनिवार को दोपहर बाद 3 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें नये नेता सदन यानी मुख्यमंत्री पर फैसला होगा।

बीजेपी के विधानमंडल दल की बैठक कल शनिवार को होगी

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बनाए गए केंद्रीय पर्यवेक्षक

कल देहरादून में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में होगी विधानमंडल दल की बैठक
विधानमंडल दल की बैठक कल पार्टी मुख्यालय में दोपहर 3 बजे होगी

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में होगी
विधानमंडल दल की बैठक

सभी विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए पार्टी की ओर से दूरभाष पर सूचना दी गई है

सीएम ने सचिवालय के मीडिया सेंटर में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम तीरथ सिंह रावत ने गिनाई अपने कार्यकाल की उपलब्धियां

कोविड काल में लिए गए निर्णयों की भी दी जानकारी

कोविड संक्रमण के दौर में कारोबार पर काफी असर पड़ा–सीएम

अगले 6 महीने के दौरान की जाएंगी 20000 नई नियुक्तियां सीएम–सीएम
12वी तक के बच्चों को दी जाएंगी किताबें–सीएम

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!