सीएम तीरथ का फुल एक्शन पैक दिल्ली टूर: दो दिनों में 10 के आसपास केन्द्रीय मंत्रियों व कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात

file photo
TheNewsAdda

देहरादून:

  • दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व लोकसभाध्यक्ष से भी शिष्टाचार भेंट करेंगे
  • मुख्यमंत्री 14 व 15 जून को विभिन्न केन्द्रीय मंत्रियों से भेंट कर राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श करेंगे
  • सीएम तीरथ सिंह रावत का दो दिवसीय दिल्ली दौरा
  • कल शाम दिल्ली पहुंचेंगे सीएम तीरथ सिंह रावत
  • दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे सीएम तीरथ सिंह रावत
  • मुख्य सचिव ओमप्रकाश और सचिव मुख्यमंत्री भी दिल्ली दौरे पर सीएम तीरथ के साथ जाएंगे
  • सीएम कार्यालय के स्तर से अप्रैल के दौरान हटाए गए सभी दायित्वधारियों का ब्यौरा तलब किए जाने से दायित्व वितरण की चर्चाओं को बल मिल रहा
  • सीएम सचिव शैलेश बगौली ने सभी विभागों से उनके अधीन कार्यरत आयोग, निगम, परिषद में दायित्व के पदों की रिपेार्ट मांगी
  • अधिकारियों को इसके लिए 15 जून तक ही वक्त दिया गया
  • विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा संगठन वरिष्ठ नेताओं को दायित्व देने के पक्ष में
  • सीएम तीरथ सिंह रावत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस पर चर्चा भी कर चुके
  • कल शाम प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक के दौरान भी संभवत: इस पर चर्चा हुई है

एक हफ्ते के भीतर सीएम तीरथ का ये दूसरा दिल्ली दौरा

  • मुख्यमंत्री जिन केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे उनमें
  • स्मृति ईरानी, मंत्री कपड़ा, महिला बाल विकास
  • किरण रिजिजू, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा मामले
  • निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री,
  • धर्मेन्द्र प्रधान, मंत्री पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस
  • प्रकाश जावडेकर मंत्री सूचना एवं प्रसारण, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम
  • नरेन्द्र सिंह तोमर, मंत्री पंचायतीराज, कृषि एवं किसान कल्याण ग्रामीण विकास
  • पीयूष गोयल, मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग, रेल, उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण
  • हरदीप पुरी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), नागरिक उड्डयन, आवास और शहरी मामले
  • प्रहलाद सिंह पटेल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन शामिल।

TheNewsAdda
error: Content is protected !!