![](https://thenewsadda.in/wp-content/uploads/2025/02/5cab45df-8047-4116-b59f-32f6354dacf0.jpeg)
देहरादून (8 फरवरी): शनिवार को उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ सचिव आवास एवं ऊर्जा डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम ने छठे 20-20 क्रिकेट ऊर्जा कप का परंपरागत तरीके से रिबन काटकर एवं गुब्बारे उड़ाकर उद्घाटन किया इस मौके पर उन्होंने क्रिकेट के शॉट भी लगाएं
उत्तराखंड में आयोजित हो रहे 6th क्रिकेट ऊर्जा कप की खास बात यह है इस बार इसमें उत्तराखंड के सरकारी महकमे की चार महिला क्रिकेट टीम में भाग ले रही हैं जिनके मैच 10-10 ओवर के खेले जाएंगे और यह मैच सॉफ्ट बॉल से होंगे जबकि पुरुष वर्ग में 20 सरकारी विभागों की टीम भाग ले रहे हैं पुरुष वर्ग में 20-20 ओवर के मैच खेले जाएंगे।
उद्घाटन सत्र के दौरान खिलाड़ियों का जोश बढ़ाते हुए सचिन मीनाक्षी सुंदरम ने विशेष तौर पर कहा महिलाओं का क्रिकेट खेलने से एवं खेलों में भाग लेने से उनकी फिटनेस के साथ-साथ समाज में एवं उनके परिवारों में भी फिट रहने की प्रेरणा जागृत होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा हाल ही में 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश को फिट रहना जरूरी है क्योंकि आजकल बहुत तेजी से देश में मोटापा और उसे बढ़ती बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। कहा कि इससे बचने का एक ही उपाय है कि हम फिट रहे और योगाभ्यास के साथ खेलों में हिस्सा लें।
इस दौरान सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम ने टीमों के खिलाड़ियों के साथ-साथ इस मौके पर विशेष तौर से मौजूद अपना घर बालिका एवं महिला उत्थान समिति की बेसहारा एवं असहाय बालिकाओं का स्वागत करते हुए सभी का हौसला बढ़ाया और सभी का परिचय भी लिया विश्व खासकर बच्चियों के साथ उन्होंने फोटो सेशन भी किया इस दौरान उनके साथ आयोजक मंडल के अध्यक्ष दीपक जोशी एवं सचिन किरण सिंह समेत उपाध्यक्ष प्रखर प्रकाश मिश्रा भी मौजूद रहे।
उद्घाटन सत्र के दौरान सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम ने दो चमचमाती क्रिकेट ट्रॉफी का अनावरण भी किया। यह ट्राफियां दोनों वर्ग में फाइनल जीतने वाली महिला टीम एवं पुरुष टीम को मिलेगी। आज का पहला मैच पुरुष वर्ग में सचिवालय बनाम इनकम टैक्स के बीच खेला गया जिसमें सचिवालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इनकम टैक्स को 200 से अधिक का टारगेट दिया इसका पीछा करते हुए इनकम टैक्स सस्ते में आउट हो गई सचिवालय की सचिवालय की तरफ से पहले विकेट की शतकीय साझेदारी करते हुए काकू ने शतक ठोका जबकि दूसरे छोर से उनके साथी बल्लेबाज ने अर्धशतक जमाया।