न्यूज़ 360

इंदिरा ह्रदयेश: बड़ी दीदी का यूं अचानक चले जाना अपनों के साथ-साथ राजनीतिक विरोधियों को भी दे गया गहरा सदमा, शोक संदेशों में उमड़ा भावनाओं का सागर

Share now

प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ इंदिरा के निधन पर गहरा शोक जताते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

इंदिरा हृदयेश जी नहीं रही, सहसा इस समाचार पर विश्वास नहीं होता, कल तक हम साथ थे, कांग्रेस को उत्तराखंड में कैसे मजबूत किया जाए उसके लिए विचार विमर्श कर रहे थे, कार्य योजना बना रहे थे और अभी-अभी खबर आई है कि क्रूर काल ने इंदिरा हृदयेश जी को हमसे छीन लिया है। कांग्रेस की मूर्धन्य नेता, एक अनूठा व्यक्तित्व, संसदीय विधा की मर्मज्ञ, संघर्षरत जनता व शिक्षकों की आवाज, हल्द्वानी व उत्तराखंड की जनता की एक लगनशील सेविका और कांग्रेस की शीर्ष नेता इंदिरा हृदयेश जी, उनका जाना हम सबके लिए बहुत दु:खद है, उनके रिक्त स्थान को कोई नहीं भर सकता है। इंदिरा हृदयेश जी आप लोगों को हमेशा बहुत याद आएंगी, आपने जो अविस्मरणीय कार्य अपने मंत्रितत्वकाल में किये हैं, जिस तरीके से उत्तर प्रदेश की विधान परिषद हो या शिक्षा जगत हो उसके लिए शिक्षक नेत्री के रूप में किया है, उसे कौन भुला सकता है। हल्द्वानी की विकास की आप माँ हैं, एक विकास की माँ चले गई। कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि किन शब्दों में आपको मैं श्रद्धांजलि अर्पित करूं, किन शब्दों में आपके परिवार को, हम सब भी आपके परिवार हैं, हम एक-दूसरे को संवेदना प्रेषित करें। भगवान को शायद यही मंजूर था कि आप हमको मझधार में छोड़कर के चले गई। जिस समय कांग्रेस को आपसे मार्गदर्शन की सबसे अधिक आवश्यकता थी, उस समय आपका जाना बहुत कष्ट दे गया। इंदिरा जी आपका आशीर्वाद, हमेशा उत्तराखंड के कांग्रेसजनों के साथ रहेगा इसका मुझे पूरा विश्वास है। मैं, अपने और अपने परिवार की ओर से, अपने कांग्रेस परिवार व अपने उत्तराखंड के भाई-बहनों की ओर से, आपके लाखों प्रशंसकों जिनमें एक मैं भी हूँ, आपको श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। भगवान, आपको अपने श्रीचरणों में स्थान दें। “ॐ शांति, ॐ शांति” Dr.Indira Hridayesh

हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और संजीव आर्य ने डॉ इंदिरा ह्रदयेश के निधन पर जताया गहरा शोक।

सीएम तीरथ, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, मदन कौशिक, किशोर उपाध्याय और प्रीतम सिंह सहित कई नेताओं ने जताया गहरा शोक

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!